भिलाई [न्यूज़ टी 20] Govt Jobs 2022 : केंद्रीय विश्वविद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ कैटेगरी के पदों पर सरकारी नौकरियां चाहने वालों के लिए शानदार मौका है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, बठिंडा में टीचिंग स्टाफ के तहत प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पदों पर भर्ती होगी.

जबकि, नॉन टीचिंग स्टाफ के अंतर्गत लाइब्रेरियन, डिप्टी लाइब्रेरियन, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और मेडिकल ऑफिसर (महिला) पदों पर भर्ती होगी. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 मई 2022 है.
इसके लिए आवेदन सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब की वेबसाइट पर जाकर करना है. नोटिस के अनुसार, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की कुल 50 वैकेंसी है.

नोटिफिकेशन देखने और ऑनलाइन आवेदन के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब की वेबसाइट http://cup.edu.in/ पर विजिट करें.

कितनी मिलेगी सैलरी

प्रोफेसर- एकेडमिक पे लेवल-14 ( एंट्री पे 144200 रुपये)
एसोसिएट प्रोफेसर- एकेडमिक पे लेवल- 13ए (एंट्री पे 131400 रुपये)
असिस्टेंट प्रोफेसर- एकेडमिक पे लेवल- 10 (एंट्री पे 57700 रुपये)
लाइब्रेरियन- एकेडमिक पे लेवल-14 ( एंट्री पे 144200 रुपये)
डिप्टी लाइब्रेरियन एकेडमिक पे लेवल- 13ए (एंट्री पे 131400 रुपये)
असिस्टेंट लाइब्रेरियन- एकेडमिक पे लेवल- 10 (एंट्री पे 57700 रुपये)
मेडिकल ऑफिसर- पे लेवल- 10 (एंट्री पे 56100 रुपये )

यहां क्लिक करके नोटिस पढ़ें

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *