भिलाई [न्यूज़ टी 20] Govt Jobs NGT 2022 : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने असिस्टेंट (ज्यूडिशियल), स्टेनोग्राफर ग्रेड-I, हिंदी ट्रांसलेटर, लाइब्रेरियन, स्टेनोग्राफर ग्रेड II और स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) पदों पर भर्ती निकली है.

इन पदों पर भर्ती नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिल्ली स्थित प्रिंसिपल ब्रांच और जोनल ब्रांच भोपाल, चेन्नई, पुणे या कोलकाता में होगी. एनजीटी भर्ती 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 जुलाई 2022 है. एनजीटी भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है. इसलिए फटाफट आवेदन फॉर्म भरकर भेज दें.

वैकेंसी डिटेल

  • असिस्टेंट ज्यूडिशियल- 6
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड I- 4
  • हिंदी ट्रांसलेटर- 1
  • लाइब्रेरियन- 2
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड II – 9
  • स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड)- 5

एनजीटी भर्ती 2022 शैक्षिक योग्यता

  • असिस्टेंट ज्यूडिशियल- लॉ में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड I- किसी भी विवि से ग्रेजुएट. डिटेक्शन 10 mts @100 wpm और ट्रांसलेशन 50 mts अंग्रेजी, हिंदी 66 mts कंप्यूटर पर.
  • हिंदी ट्रांसलेटर- हिंदी या अंग्रेजी में या अंग्रेजी के साथ मास्टर्स की डिग्री.
  • लाइब्रेरियन- लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री और दो साल का अनुभव.
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड II- 12वीं पास होने के साथ डिटेक्शन 10 mts @100 wpm और ट्रांसक्रिप्शन अंग्रेजी 50 mts व हिंदी 65 mts कंप्यूटर पर.
  • स्टाफ कार ड्राइवर- 10वीं पास होने के साथ वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस और तीन साल का अनुभव.

कैसे करना है आवेदन

आवेदन स्पीड पोस्ट के जरिए करना है. आवेदन फॉर्म भेजने का पता है- रजिस्ट्रार जनरल, एनजीटी, प्रिंसिपल ब्रांच, फरीदकोट हाउस, कॉपनिकस मार्ग, नई दिल्ली- 11001.

यहां क्लिक करके नोटिस देखें

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *