भिलाई [न्यूज़ टी 20] Govt Jobs 2022 : भारतीय सेना के अंडमान एवं निकोबार कमांड मुख्यालय, पोर्ट ब्लेयर ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत लोअर डिवीजन क्लर्क और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती निकाली है. दोनों पदों पर 5-5 वैकेंसी है.
यानी अंडमान एवं निकोबार कमांड में कुल 10 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए आवेदन विज्ञापन जारी होने से 60 दिन तक कर सकते हैं. आवेदन स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के जरिए ही करना है. किसी अन्य तरीके से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा.
यहां अंडमान एवं निकोबार कमांड भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, सेलेक्शन प्रोसेस, अप्लीकेशन फीस और आवेदन के तरीके के बारे में जान सकते हैं-
वैकेंसी डिटेल
लोअर डिवीजन क्लर्क- 5 पद
एमटीएस- 5 पद
शैक्षिक योग्यता
लोअर डिवीजन क्लर्क- इस पद के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए. अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड कम से कम 35 शब्द और हिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
एमटीएस- एमटीएस पद के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए.
आयु सीमा-
आवेदन की अंतिम तिथि को आवेदकों की अधिकतम उम्र 56 साल होनी चाहिए.
सेलेक्शन प्रोसेस
अंडमान एवं निकोबार कमांड मुख्यालय में यह भर्ती डेप्यूटेशन बेसिस पर हो रही है. उम्मीदवार को आर्म्ड फोर्सेज हेडक्वॉर्टर्स में समकक्ष पद पर कार्यरत होना चाहिए.
आवेदन फॉर्म भेजने का पता-
कमांडर इन चीफ, OI/C सिविलियन भर्ती, हेडक्वॉर्टर्स अंडमान एवं निकोबार कमांड, पोर्ट ब्लेयर, पिन- 74102, साउथ अंडमान, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह.