UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने अपनी वेबसाइट upenergy.in पर असिस्टेंट अकाउंटेंट (AA) के पद पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 186 पद भरे जाने हैं. B.COM की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार अपना आवेदन जमा करने के पात्र हैं. उम्मीदवारों का चयन एक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जो जनवरी 2023 के महीने में आयोजित की जाएगी.
पढ़ाई की बात करें तो उम्मीदवार ने भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या डीम्ड विश्वविद्यालय से B.Com में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें.
आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई है. इन पदों के लिए 8 नवंबर से आवेदन कर सकते हैं वही आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2022 है. सैलरी की बात करों तो इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 29,800 से 94,300 रुपये महीना तक सैलरी दी जाएगी.
किस कैटेगरी के लिए कितने पद –
इस भर्ती प्रक्रिया से जनरल कैटेगरी के 79 पद, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 18 पद, ओबीसी कैटेगरी के 47 पद, SC कैटेगरी के 37 पद और ST कैटेगरी के लिए 5 पद रिजर्व हैं.
सेलेक्शन प्रोसेस –
कैंडिडेट्स के सेलेक्शन के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आयोजित किया जाएगा. परीक्षा दो पार्ट में होगी. पार्ट 1 में ‘O’ लेवल DOEACC पर सवाल होंगे और पार्ट 2 में जनरल अंग्रेजी और जनरल हिंदी, अंकगणित, अकाउंटेंसी और ऑडिटिंग परीक्षा और टैक्स पर सवाल होंगे.