रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: हावड़ा-अहमदाबाद और शालीमार-एलटीटी ट्रेनों में बढ़े एसी व स्लीपर कोच, अब मिलेगी कंफर्म सीट की सुविधा

रेल यात्रियों को बड़ी राहत — बढ़ाए गए एसी और स्लीपर कोच

रायपुर। रेल यात्रियों के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) की ओर से एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दो जोड़ी प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला किया है।
अब इन ट्रेनों में अधिक यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

इन दो ट्रेनों में जोड़े गए अतिरिक्त कोच

🛤️ 1. हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस (Train No. 12834/12833)

  • इस ट्रेन में एक अतिरिक्त AC-3 कोच जोड़ा गया है।

  • हावड़ा से 29 अक्टूबर 2025 से 24 नवम्बर 2025 तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

  • वहीं, अहमदाबाद से 01 नवम्बर 2025 से 27 नवम्बर 2025 तक यह कोच यात्रियों के लिए लगाया जाएगा।

🚉 2. शालीमार-एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस (Train No. 18030/18029)

  • इस ट्रेन में एक अतिरिक्त AC-3 कोच और एक स्लीपर कोच जोड़ा गया है।

  • शालीमार से 29 अक्टूबर 2025 से 24 नवम्बर 2025 तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

  • वहीं, एलटीटी (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) से यह कोच 31 अक्टूबर 2025 से 26 नवम्बर 2025 तक जोड़े जाएंगे।

यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, इस फैसले से उन यात्रियों को राहत मिलेगी जिन्हें पहले वेटिंग लिस्ट की समस्या झेलनी पड़ती थी।
अब अधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ प्राप्त होने की उम्मीद है, जिससे त्योहार और ट्रैवल सीजन में यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा।

रेलवे का उद्देश्य — आरामदायक और सुलभ यात्रा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे लगातार यात्रियों को सुविधाजनक और सुगम यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए कदम उठा रहा है।
अतिरिक्त कोच जोड़ने से न केवल यात्रा आरामदायक होगी बल्कि टिकट की उपलब्धता भी बढ़ेगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *