किसानों के लिए खुशखबरी! खरीफ फसलों के बीमा का सुनहरा मौका, 31 जुलाई तक कराएं आवेदन...

मात्र 2% प्रीमियम में फसल की सुरक्षा | धान, मक्का, मूंग, उड़द समेत कई फसलें शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने खरीफ फसलों के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की है। किसान अब सिर्फ 2 प्रतिशत प्रीमियम में अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं।

किन किसानों को मिलेगा लाभ?

  • ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के किसान पात्र

  • भू-धारक और बटाईदार दोनों शामिल

  • अधिसूचित ग्राम और राजस्व निरीक्षक मंडल के अंतर्गत आने वाले किसान

  • मौसमी कृषि ऋण प्राप्त किसान

  • गैर ऋणी किसान भी बुआई प्रमाण-पत्र और दस्तावेजों के साथ योजना में शामिल हो सकते हैं

कौन-कौन सी फसलें शामिल हैं?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत निम्नलिखित फसलों को बीमा सुरक्षा में शामिल किया गया है:

फसल बीमित राशि (₹/हेक्टेयर) किसान प्रीमियम (₹/हेक्टेयर)
उड़द ₹30,000 ₹600
मूंग ₹29,000 ₹580
मूंगफली ₹42,000 ₹840
कोदो ₹22,000 ₹440
कुटकी ₹22,000 ₹440
मक्का ₹48,000 ₹960
अरहर (तुअर) ₹40,000 ₹800
रागी ₹25,000 जानकारी उपलब्ध नहीं

प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा:

इस बीमा योजना के तहत किसान सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि, जलप्लावन व अन्य प्राकृतिक आपदाओं से फसल को हुए नुकसान पर मुआवजा प्राप्त कर सकेंगे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *