बिलासपुर [ News T20 ] | कुछ दिनों पूर्व बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में ग्राम मानिकचौरी में गोलीकांड की घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले 4 आरोपियों उमेश श्रीवास उर्फ भोलू, राहुल तिवारी, जयसिंग चौहान और अंकित वर्मा को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 2 नग 7.65 एमएम पिस्टल एवं 6 जिंदा राउण्ड, 315 बोर के 2 देशी कट्टे एवं 2 जिंदा राउण्ड व 1 नग 12 बोर का देशी कट्टा व 2 नग एयर पिस्टल जब्त किया है।

विगत दिनों थाना पचपेढी स्थित ग्राम मानिकचौरी में गोलीकांड की घटना घटित हुई थी इस घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारूल माथुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए मोबाईल नंबर जारी कर सूचना देने की अपील की गई थी। इसके पश्चात मुखबीर ने उन्हें आज दिनांक 16/10/22 को बताया कि लालखदान क्षेत्र का जयसिंग चौहान पिता कुजु सिंग चौहान के पास अवैध हथियार है एवं घुम घूम कर लोगो को जान से मारने की धमकी देता फिर रहा है जो नशे की हालत में किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है इस खबर की सूचना तस्दीक हेतु उन्होंने एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंग को निर्देशित किया।

इस पर एसीसीयू की टीम द्वारा रविवार को संदेही जयसिंग चौहान को उसके घर लालखदान से पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ किया गया जो घर के अंदर कुलर में 1 नग 315 बोर का देशी पिस्टल व 1 राउंड एवं 1 नग देशी पिस्टल 12 बोर व 1 नग एयर गन पिस्टल रखा था बाद विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि उमेश श्रीवास उर्फ भोलू पिता राम खिलावन श्रीवास नि० चौहान मोहल्ला लालखदान, राहुल तिवारी पिता शैलेष तिवारी नि० वार्ड नंबर 10 लालखदान के पास भी अवैध हथियार है जो अमूमन लेकर घुमते फिरते है एवं मेरे से अक्सर जिंदा कारतूस की मांग करते रहते है. इस सूचना पर तत्काल अलग अलग टीम बनाकर जयसिंग के बताये अनुसार उक्त संदेहियों को उनके मोबाईल लोकेशन व बताये गये पते के अनुसार पकड़ कर पृथक पृथक पुछताछ की गई तो 1. उमेश श्रीवास उर्फ भोलू के पास से 1 नग 315 बोर देशी कट्टा व 1 जिंदा राउण्ड 2. राहुल तिवारी के पास से 1 देशी पिस्टल 7.65 एमएम की व 3 जिंदा राउण्ड व पिस्टल की 1 खाली मैगजीन मिली आरोपी राहुल तिवारी से कढ़ाई से पुछताछ करने पर उसने अंकित वर्मा उर्फ चिराई पिता रघुनंदन वर्मा उम्र 33 साल नि० विष्णु चौक तिफरा के पास भी एक पिस्टल व राउण्ड होना बताया।

इसके बाद अंकित को भी घेराबंदी कर पकड़ा गया व कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने घर में 01 नम 7.65 एमएम की पिस्टल व 3 नग जिंदा राउण्ड व 1 नग एयर पिस्टल रखना कबूल किया जिसे उसके निशानदेही पर घर से बरामद किया गया. इस प्रकार मानिकचौरी गोली काड के बाद से एसएसपी महोदया के निर्देश पर एसीसीयू टीम को देशी पिस्टल राउण्ड व अवैद्ध हथियार को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। बिलासपुर पुलिस की इस तत्परता एवं अवैध हथियारों की घर पकड़ से जिले में किसी गंभीर घटना को रोकने में सफलता प्राप्त की है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *