Golden Globe Awards 2026: ओवेन कूपर ने रचा इतिहास, तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड, देखिए विनर्स की लिस्ट...

Golden Globe Awards 2026 Winners List: 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 का बीती शाम को आगाज किया गया, जिसमें प्रियंका चोपड़ा समेत अन्य हॉलीवुड सितारों का जलवा देखने के लिए मिला. रेड कार्पेट पर प्रियंका का लुक ही नहीं बल्कि उनकी रिंग भी काफी चर्चा में रही. ऐसे में अब इस अवॉर्ड नाइट से विनर्स की लिस्ट भी सामने आ गई है, जिसमें 16 साल के एक्टर ओवेन कूपर ने इतिहास रच दिया. ये उनका पहला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड था, जिसके साथ अभिनेता ने 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया चलिए बताते हैं बाकी विनर्स के नाम और उस रिकॉर्ड के बारे में…

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 के विनर्स

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 के विनर्स की बात की जाए तो ओवेन कूपर को टीवी ड्रामा एडोलसेंस के लिए बेस्ट मेल एक्टर का अवॉर्ड मिला है. देखिए बाकी विनर्स की लिस्ट…

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 (कैटेगरी) विनर्स
बेस्ट मेल एक्टर टीवी सीरीज नोआ वायले, (द पिट)
बेस्ट मेल एक्टर टीवी ड्रामा ओवेन कूपर (एडोलसेंस)
बेस्ट मेल एक्टर, टीवी सीरीज (म्यूजिकल/कॉमेडी) सेठ रोजेन
बेस्ट फीमेल एक्टर, टीवी सीरीज (म्यूजिकल/कॉमेडी) जीन स्मार्ट, हैक्स (तीसरा गोल्डन ग्लोब पुरस्कार)
बेस्ट फीमेल सपोर्टिंग एक्ट्रेस टेयाना टेलर, वन बैटल आप्टर अनदर (पहला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड)
बेस्ट मेल सपोर्टिंग एक्टर स्टेलन स्कार्सगार्ड, सेंटीमेंटल वैल्यू
बेस्ट पॉडकास्ट एमी पोहलर
बेस्ट सॉन्ग मोशन पिक्चर्स के पॉप डेमन हंटर्स
बेस्ट स्कोर मोशन पिक्चर्स लुडविग गोरान्सन, सिनर्स
बेस्ट स्क्रीन प्ले मोशन पिक्चर पॉल थॉमस एंडरसन, वन बैटल आफ्टर अनदर
बेस्ट परफॉर्मेंस फीमेल एक्टर- कॉमेडी/म्यूजिकल रोज बायरन, इफ आई हैड लेग्स आई वुड किक यू
बेस्ट परफॉर्मेंस मेल, लिमिटेड सीरीज स्टीफन ग्राहम, एडोलेसेंस
बेस्ट सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट सिनर्स
बेस्ट टेलीविजन लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज मिशेल विलियम्स, डाइंग फॉर सेक्स
बेस्ट डायरेक्टर पॉल थॉमस एंडरसन, वन बैटल ऑफ्टर अनदर
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म के पॉप डेमन हंटर्स

ओवेन कूपर ने तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड

इसके साथ ही आपको बता दें कि ओवेन कूपर ने 16 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. उन्हें बेस्टर एक्टर फॉर सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड जीतने वाले वो अब तक का सबसे कम उम्र के अभिनेता बन गए हैं. इसके पहले ‘ग्ली’ फेम क्रिस कोलफर ने 16 साल पहले कम उम्र में इस अवॉर्ड को जीता था. उन्होंने 20 गली की उम्र में साल 2010 में अपना पहला अवॉर्ड जीता था. उनके इसी रिकॉर्ड को ओवेन कूपर ने तोड़ दिया है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *