
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के ताजा भाव
शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹700 बढ़कर ₹99,370 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना ₹600 की तेजी के साथ ₹98,800 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
गुरुवार को सोने में ₹250-₹200 की बढ़ोतरी हुई थी। इस तेजी का कारण वैश्विक निवेशकों का सोने की ओर रुख करना है क्योंकि ट्रेड वॉर जैसी स्थितियां दोबारा मंडरा रही हैं।

चांदी की कीमतों में ₹1,500 का बड़ा उछाल
शुक्रवार को चांदी ₹1,500 की छलांग के साथ ₹1,05,500 प्रति किलो पर पहुंच गई, जबकि गुरुवार को यह ₹1,04,000 प्रति किलो पर स्थिर थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दिखी मजबूती
-
हाजिर सोना: $3348.67 प्रति औंस (0.74% की तेजी)
-
हाजिर चांदी: $37.61 प्रति औंस (1.64% की तेजी)
कमोडिटी विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी CPI डेटा (जून माह का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक), जो मंगलवार को जारी होगा, कीमती धातुओं की अगली चाल को तय करेगा।
कीमतों में तेजी के पीछे क्या है कारण?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार:
“अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा कनाडा और अन्य व्यापारिक साझेदारों पर टैरिफ लगाने की योजना के कारण निवेशकों ने ‘सेफ हेवन इन्वेस्टमेंट’ यानी सोने में निवेश को प्राथमिकता दी है। इस अनिश्चितता ने डॉलर की स्थिरता को प्रभावित किया और सोने की मांग को बढ़ा दिया।”
