Gold Silver Prices Update: सोने में निवेश (gold invest) करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत काम की खबर है. देश में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के लेटेस्ट प्राइसेज देखें. ये इंडस्ट्री के स्टैंडर्ड के अनुसार देश में आज सोने का दाम 24 कैरेट के लिए 59,580 रुपये और 22 कैरेट के लिए 54,580 रुपये है. पिछले कुछ दिनों से बाजार में लगातार उछाल आ रहा था. आज सोने की कीमत में कमी आई है. ऐसे में ये वीकेंड सोना खरीदने के लिए अच्छा मौका है. यहां जानिए कि इन बड़े शहरों में गोल्ड के दाम क्या है…
बैंगलोर में सोने के दाम
22 कैरेट 55,150
24 कैरेट 60,160
चेन्नई में सोने के दाम
22 कैरेट 47,927
24 कैरेट 52,285
दिल्ली में सोने के दाम
22 कैरेट 55,250
24 कैरेट60,260
हैदराबाद में सोने के दाम
22 कैरेट 55,100
24 कैरेट 60,110
मुम्बई में सोने के दाम
22 कैरेट 55,100
24 कैरेट 60,110
इंदौर में गोल्ड के भाव में कमी आई है, जबकि चांदी महंगी हुई है. स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना के भाव में 50 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई. वहीं, चांदी 200 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी बिकी.
कारोबारियों के अनुसार, इन सोना और चांदी के औसत भाव इस प्रकार रहे-
सोना 60, 800 रुपये प्रति 10 ग्राम.
चांदी 72, 700 रुपये प्रति किलोग्राम.
चांदी सिक्का 825 रुपये प्रति नग.
जानिए कैसे तय की जाती हैं सोने-चांदी की कीमतें
भारत में सोने चांदी की कीमत बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से निर्धारिच की जाती है, जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार रेट मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.