Gold Silver Price Today:सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. 13 अगस्त (मंगलवार) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने चांदी की चमक फिर बढ़ गई. सोना 270 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी 400 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है, जिसके बाद उसकी कीमत 82500 रुपये हो गई. बता दें सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
मंगलवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 270 रुपये उछलकर 70730 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं 12 अगस्त को इसका भाव 70460 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इससे इतर बात 22 कैरेट सोने की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत 250 रुपये बढ़कर 64850 रुपये हो गई. वहीं 12 अगस्त को इसका भाव 64600 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
200 रुपये बढ़ा 18 कैरेट का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने के कीमत की करें तो मंगलवार को उसकी कीमत में भी तेजी आई. सोना 200 रुपये बढ़कर 53 हजार के पार हो गया. 13 अगस्त को बाजार में 18 कैरेट सोने की कीमत 53040 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं 12 अगस्त को इसका भाव 52840 रुपये था. बता दें कि सोना ख़रीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर मापनी चाहिए.सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है.24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है.
चांदी में 400 रुपये हुआ महंगा
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत में तेजी आई.चांदी 300 रुपये प्रति किलो की बढ़कर 82500 रुपये पर पहुंच गया.इसके पहले 12 अगस्त को इसकी कीमत 82100 रुपये प्रति किलो थी.
आगे उतार चढ़ाव की उम्मीद
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि अगस्त महीने में सोने चांदी के कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है.बीते दो दिनों से सोने की कीमत में तेजी का दौर जारी है.उम्मीद है आगे इसकी कीमतों में थोड़ा और उतार चढ़ाव हो सकता है.