Gold-Silver Price Today : इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को लगातार दूसरे दिन सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई. लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी के दाम बढ़ने से खरीदार मायूस नजर आ रहे हैं. फिलहाल सोना 62,000 प्रति 10 ग्राम और चांदी 73,000 रुपये प्रति किलो के ऊपर ट्रेड कर रही है. बुधवार को लगातार दूसरे दिन बुधवार को सोना महंगा हुआ. बुधवार को सोना 218 रुपये की तेजी के साथ 62,302 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले मंगलवार को सोना 465 रुपये सस्ता होकर 61,902 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
बुधवार को सोने के साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई. बुधवार को चांदी 90 रुपये तेजी के साथ 73,742 रु.प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई. वहीं इससे पहले मंगलवार को चांदी 64 रुपये की तेजी के साथ 73,742 रु. प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.
इस तरह बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर 62,302 रुपये, 23 कैरेट 62,052 रुपये, 22 कैरेट वाला 57,069 रुपये, 18 कैरेट वाला 46,727 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 36,447 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.
इसके बाद शुक्रवार सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 979 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर बंद हुआ. सोने का अब तक का सबसे उच्चतम स्तर 63,281 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो उसने 4 दिसंबर को 2023 को बनाया था. वहीं चांदी अपने उच्चतम भाव से 3,192 रु. प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर थी. चांदी का अबतक का सबसे उच्चतम रेट 76934 रुपये प्रति किलो है जो उसने 30 नवंबर 2023 को बनाया था.