Gold Silver Price Today: बैंड, बाजा, बारात के इस सीजन के बीच सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. यूपी के वाराणसी में शुक्रवार को फिर सोने की कीमतों में कमी आई है. बाजार खुलने के साथ सोना फिर 160 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है. वहीं, बात चांदी की करें, तो उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है. बता दें कि सोने-चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती हैं.
वाराणसी सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 160 रुपए टूटकर 77500 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 28 नवंबर को इसका भाव 77660 रुपए था. वहीं, बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें, तो उसकी कीमत 150 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी के बाद 71050 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 28 नवंबर को इसका भाव 71200 रुपए था.
130 रुपए सस्ता हुआ 18 कैरेट का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें, तो शुक्रवार को उसकी 130 रुपए कम हुआ है, जिसके बाद बाजार में सोने का भाव 58130 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके पहले 28 नवंबर को इसका भाव 58260 रुपए था. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इसके खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए. यह सोने के शुद्धता की गारंटी का प्रमाण होता है.
चांदी के भाव ठहरे
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें, तो शुक्रवार को भी उसकी कीमत स्थिर रही. बाजार में चांदी का भाव 89500 रुपए प्रति किलो रहा. इसके पहले 27 और 28 नवंबर को भी इसकी यही कीमत थी.
दिसंबर में आ सकती है तेजी
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुमित वर्मा ने बताया कि नवंबर महीने में सोने की कीमतों में काफी गिरावट आई है. उम्मीद है दिसंबर महीने में इसके भाव में फिर उछाल आ सकता है.