Gold Silver Price: यूपी के वाराणसी (Varanasi) में सोना चांदी के खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. गुरुवार (10 अगस्त) को सोना फिर 100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ. वहीं चांदी के कीमतों में भी भारी कमी आई. दो दिनों में वाराणसी में चांदी 1600 रुपये प्रति किलो लुढ़की. जिसके बाद चांदी का भाव 76,700 रुपये हो गया. ऐसे में बाजार के जानकार इस समय को सोना चांदी के खरीदारों के लिए सबसे बेहतर मान रहें है. बताते चलें कि सोने चांदी की भाव हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 10 अगस्त को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये टूटकर 55100 रुपये हो गई. इसके पहले 9 अगस्त को इसका भाव 55200 रुपये था. वहीं 8 अगस्त को इसकी कीमत 55300 रुपये थी. 7 अगस्त को भी सोने की यही भाव था. इसके पहले 6 अगस्त को इसकी कीमत 55100 रुपये थी. 4 और 5 अगस्त को भी सोने की यही रेट था.वहीं 3 अगस्त को इसकी कीमत 55350 रुपये थी.

24 कैरेट का भाव भी गिरा

22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत 110 रुपये गिरकर 59610 रुपये हो गई. इसके पहले 9 अगस्त को इसका भाव 59720 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि अगस्त के महीने में लगातार सोने चांदी के भाव में कमी का दौर देखा जा रहा है.

दो दिन में 1600 रुपये टूटी चांदी

सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो 9 अगस्त को 1000 रुपये के कमी के बाद 10 अगस्त को चांदी फिर 600 रुपये प्रति किलो टूटकर 76700 रुपये हो गई. इसके पहले 9 अगस्त को इसका भाव 77300 रुपये था. वहीं 8 अगस्त को इसकी कीमत 78300 रुपये थी. इसके पहले 7 अगस्त को इसका भाव 78500 रुपये था.वहीं 6 और 5 अगस्त को इसकी कीमत 78200 रुपये थी.इसके पहले 4 अगस्त को इसका भाव 78500 रुपये था.जबकि 3 अगस्त को इसकी कीमत 80300 रुपये थी.इसके पहले 2 अगस्त को इसका भाव 81000 रुपये प्रति किलो था.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *