
Gold Rate Today: 12 मई को कई दिनों के बाद सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली। वहीं 13 मई की बात करें, तो सुबह तक इसके भाव में किसी तरह का बड़ा बदलाव नहीं देखा जा रहा है। गुड रिटर्न्स के मुताबिक, आज सुबह तक सोने की कीमत 10 रुपये में मामूली गिरावट देखी जा रही है।
बीते दिन 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 96,880 रुपये पर बंद हुआ, जबकि आज सुबह तक 10 रुपये की गिरावट के साथ कीमत 96,870 रुपये है। जानिए आज 22 और 18 कैरेट सोने का क्या भाव चल रहा है। साथ ही ये भी जानिए कि पिछले दो दिनों में सोने की कीमत कितनी कम हुई है।

आज कितने में मिल रहा सोना?
देश में 13 मई को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 88,790 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 10 रुपये की मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 96,870 रुपये है। 18 कैरेट सोने के भाव की बात की जाए, तो ये प्रति 10 ग्राम 72,650 रुपये में मिल रहा है। आपको बता दें कि यह सुबह 8 बजे तक के रेट हैं।
किस शहर में सोने की कितनी कीमत?
चेन्नई में 1 ग्राम सोने की कीमत (22 कैरेट) 8,879 रुपये है। 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 1 ग्राम 9,687 रुपये है। वहीं, 18 कैरेट सोने का रेट प्रति 1 ग्राम 7,319 रुपये है। मुंबई में 22 कैरेट सोना प्रति 1 ग्राम 8,879 रुपये में और 24 कैरेट सोना प्रति 1 ग्राम 9,687 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा, 18 कैरेट सोना प्रति 1 ग्राम 7,265 रुपये में मिल रहा है। राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 1 ग्राम 8,894 रुपये है। 24 कैरेट सोना प्रति 1 ग्राम 9,702 रुपये में मिल रहा है। 18 कैरेट सोना का ताजा भाव प्रति 1 ग्राम 7,277 रुपये है।
