दिल्ली के चांदनी चौक में मंगलवार को सोने और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली. सोने की कीमत 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई. वही चांदी 71 हजार रुपए प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 24 कैरेट शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 60,490 रुपए है जबकि चांदी की कीमत 71,600 रुपए प्रति किलो.
चांदनी चौक के वाईके ज्वेलर्स के मुताबिक, सोमवार को 24 कैरेट का शुद्ध सोना का भाव 60,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था. जो हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार 27 जून की सुबह 60,490 रुपए हो गया है.
22 कैरेट सोने की कीमत
दिल्ली के चांदनी चौक बाजार में 27 जून को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 55,730 रुपए है. इससे पहले सोमवार को 22 कैरेट सोने का भाव 55,660 रुपए था और शुक्रवार 23 जून को यह 55,500 रुपए था. 22 जून को 55,800 रुपए और 21 जून को 55,970 रुपए. वही 20 जून को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 56360 रुपए बिका था.
आज चांदी का भाव
चांदनी चौक बाजार में सोने से इतर बात चांदी की कीमत की बात करें तो 27 जून को चांदी की कीमत उछाल के साथ आज 71,600 रुपए हो गई है. इससे पहले 26 जून को चांदी टूट कर 70,660 रुपए हो गई थी. 23 जून को 70,900 रुपए प्रति किलो बिकी थी जबकि 22 जून को 70,700 रुपए.