दिल्ली.अगस्त के दूसरे हफ्ते में सोने की कीमत में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आया है, लेकिन चांदी के रेट में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली के चांदनी चौक का सर्राफा बाजार खुलते ही सोमवार 7 अगस्त को सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 72 हजार रुपए प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60606 रुपए है, वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 72014 रुपए है.
चांदनी चौक के वाईके ज्वेलर्स के मुताबिक, शुक्रवार 4 अगस्त को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 60525 रुपए था, जो आज 81 रुपए उछाल के साथ 60606 रुपए पर आ गया है. 22 कैरेट सोना शुक्रवार को 56425 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो आज 80 रुपए महंगा होने के साथ 56532 रुपए हो गया है. शनिवार और रविवार को दिल्ली का सर्राफा बाजार बंद रहता है, इसलिए शुक्रवार वाले रेट पर ही सोने और चांदी की बिक्री होती है.
चांदी के भाव
सोने से इतर चांदी 86 रुपए टूट कर 72014 रुपए प्रति किलो बिक रही है. इससे पहले 4 अगस्त को चांदी का रेट 72100 रुपए था. वहीं 3 अगस्त को चांदी का रेट 72525 रुपए था और 2 अगस्त को चांदी का रेट 74340 रुपए था.