Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमत में चल रही उठा-पटक के बीच आज फिर दोनों कीमती धातुओं में तेजी देखी जा रही है. दिवाली के बाद से सोने और चांदी में तेजी का रुख चल रहा है. नवंबर में ही सोने की कीमत में 2600 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की तेजी देखी गई. वहीं, चांदी 6000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा चढ़ गई. शुक्रवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और सर्राफा बाजार दोनों में ही गोल्ड के रेट में तेजी देखी ई. इससे पहले गुरुवार को भी दोनों कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी देखी गई थी.
MCX पर सोने के रेट में बदलाव नहीं
सोने-चांदी के रेट एक बार फिर रिकॉर्ड लेवल के आसपास चल रहे हैं. इससे पहले अगस्त 2020 में सोने ने 56,200 रुपये का रिकॉर्ड बनाया था. मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) बाजार पर शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे गोल्ड फ्यूचर का रेट सपाट देखा गया. यह 53893 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ही कारोबार कर रहा था. वहीं, चांदी में 496 रुपये की तेजी देखी गई और यह चढ़कर 65905 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई. इससे पहले सेशन में सोना 53893 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65409 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
430 रुपये महंगा हुआ सोना
सर्राफा बाजार में इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 430 रुपये की तेजी के साथ 53611 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. इसके आलवा 999 प्योरिटी वाली चांदी 1483 रुपये की तेजी के साथ 64686 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. 23 कैरेट वाले सोने का रेट 53396 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 49108 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट 40208 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के नजदीक!
इससे पहले गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों के ही रेट में जबरदस्त तेजी देखी गई थी. यह लगातार दूसरा दिन है जब गोल्ड और सिल्वर में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. नवंबर में ही सोने में करीब 5 प्रतिशत और चांदी में 10 प्रतिशत का उछाल आया है. नवंबर में सोने की कीमत में 2640 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी आई है. वहीं, चांदी में 6333 रुपये प्रति किलो की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है.