Gold Price : प‍िछले द‍िनों र‍िकॉर्ड लेवल पर जाने के बाद अब सोने और चांदी की कीमत लगातार नीचे आ रही है. अगर आप भी शादी के ल‍िए गोल्‍ड ज्‍वैलरी खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. मंगलवार को सर्राफा बाजार में म‍िला-जुला रुख लेक‍िन मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी देखी गई. सोने-चांदी की कीमत में भले ही अभी कुछ ग‍िरावट आई है लेक‍िन अक्षय तृतीया पर दोनों की कीमत ऊपर जाने के आसार हैं. एक्‍सपर्ट का अनुमान है क‍ि आने वाले समय में सोना 65,000 के स्‍तर पर पहुंच सकता है.

मार्च और अप्रैल में लगातार तेजी देखी गई

फ‍िलहाल सोने का रेट 60,000 रुपये के आस-पास चल रहा है. फ‍रवरी में सोने और चांदी में ग‍िरावट आने के बाद से इसमें मार्च और अप्रैल में लगातार तेजी देखी गई. सोने का रेट न‍िकट भव‍िष्‍य में 65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 80,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम तक जाने की उम्‍मीद जता रहे हैं. दुन‍ियाभर के बाजार में चल रही उठा-पटक के बीच भारीय बाजार में भी कीमत में अन‍िश्‍च‍ितता बनी हुई है.

MCX के रेट में आई तेजी

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को सोने और चांदी दोनों के ही रेट में तेजी का रुख देखा गया. मंगलवार दोपहर सोना 202 रुपये मजबूत होकर 60400 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 360 रुपये की तेजी के साथ 75240 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड करते देखी गई. इससे पहले सोना 60180 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 74812 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में सोने-चांदी में म‍िला-जुला रुख

सर्राफा बाजार के दाम इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से हर द‍िन जारी क‍िये जाते हैं. दूसरे कारोबारी द‍िन मंगलवार को 24 कैरेट गोल्‍ड ग‍िरकर 60479 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. मंगलवार को चांदी में तेजी देखी गई अैर यह चढ़कर 74574 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. मंगलवार को 23 कैरेट वाला सोना 60237, 22 कैरेट वाला सोना 55399 और 20 कैरेट वाला गोल्‍ड 45359 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *