Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल, जानें आज का लेटेस्ट रेट...

सोने की कीमत में 1400 रुपये की जबरदस्त तेजी

ज्वैलर्स और स्टॉकिस्ट्स की नई खरीदारी के चलते शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखी गई। 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव 1400 रुपये बढ़कर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। वहीं, 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 1400 रुपये बढ़कर 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) हो गई।

एक दिन पहले आई थी भारी गिरावट

गौरतलब है कि गुरुवार को सोने की कीमतों में 1800 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। उस समय 99.9% शुद्धता वाला सोना 95,050 रुपये और 99.5% शुद्धता वाला सोना 94,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत में भी 1000 रुपये की बढ़त

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी भारी उछाल देखा गया। शुक्रवार को चांदी का रेट 1000 रुपये बढ़कर 98,000 रुपये प्रति किलो (सभी करों सहित) हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 97,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमतों में हलचल

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर सोना 1.57% की गिरावट के साथ 3,189.25 डॉलर प्रति औंस रहा। एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट जतिन त्रिवेदी ने बताया कि अमेरिका, चीन और ब्रिटेन जैसे देशों के बीच संभावित व्यापार समझौतों की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

ब्याज दरों और फेडरल रिजर्व की नीति से प्रभावित है बाजार

जतिन त्रिवेदी ने कहा कि फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में तुरंत कटौती के संकेत नहीं मिलने से सोने की खरीदारी की गति थोड़ी सीमित हो गई है। वहीं, कोटक सिक्योरिटीज की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कायनात चैनवाला ने बताया कि बाजार की नजर अमेरिका के मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा और फेडरल रिजर्व की अधिकारी मैरी डेली की टिप्पणी पर टिकी हुई है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *