Gold-Silver Price Latest Updates: भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार (22 नवंबर) को सोने के भाव में उछाल देखने को मिला तो वहीं, चांदी की कीमत में भी तेजी आई है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, वेडिंग सीजन में आभूषण और खुदरा विक्रेताओं की लिवाली से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1,100 रुपये उछलकर दो सप्ताह के उच्च स्तर 84,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. बीते कारोबारी दिन 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत भी 300 रुपये की तेजी के साथ 93,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत में 1,100 रुपये की तेजी आई है. इसके साथ लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज करते हुए यह 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. गुरुवार को सोने की कीमत 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने की खोई हुई स्थिति वापस आने के साथ ही तेजी का रुझान बरकरार है.’’

विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में तेजी

ग्लोबल लेवल पर जिंस बाजार में सोना वायदा 36 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,735.30 डॉलर प्रति औंस रहा. एशियाई बाजार में चांदी 1.42 फीसदी बढ़कर 31.83 डॉलर प्रति औंस पर रही.

मोबाइल पर जानें गोल्ड का रेट

बता दें कि आईबीजेए सरकारी छुट्टी के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. आप सोने का रिटेल प्राइस अपने मोबाइल पर भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा. एसएमएस के द्वारा सोने के भाव की जानकारी आपको भेज दी जाती है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *