
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में भारी तेजी देखने को मिली।
-
सोना (99.9% शुद्धता) ₹600 बढ़कर ₹1,00,770 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
-
सोना (99.5% शुद्धता) ₹500 चढ़कर ₹1,00,400 प्रति 10 ग्राम हो गया।
-
चांदी की कीमतों में सबसे बड़ा उछाल आया और यह ₹3,000 की बढ़त के साथ ₹1,18,000 प्रति किलो के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।
क्यों चढ़े सोने-चांदी के दाम?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि:

-
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व गवर्नर लिसा कुक को हटाए जाने से बाजार में अस्थिरता बढ़ी।
-
निवेशकों ने सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर सोने की ओर रुख किया।
-
फेड पर ब्याज दरों में कटौती का दबाव बढ़ा, जिससे सोने को सपोर्ट मिला।
घरेलू बाजार और रुपये का असर
-
रुपया मंगलवार को 12 पैसे टूटकर ₹87.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
-
अमेरिका द्वारा भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा ने भी निवेशकों की चिंता बढ़ाई।
-
रुपये की कमजोरी ने सोने के दाम को और ऊंचा धकेला।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
-
न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड 0.37% चढ़कर USD 3,378.37 प्रति औंस पर पहुंच गया।
-
हालांकि, स्पॉट सिल्वर 0.21% गिरकर USD 38.48 प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
-
डॉलर की कमजोरी और फेड की स्वतंत्रता को लेकर चिंता ने गोल्ड को मजबूती दी।
वैश्विक कारक: क्यों बढ़ी सोने की मांग?
-
भारत पर टैरिफ की अनिश्चितता
-
रूस-यूक्रेन युद्ध में बढ़ता तनाव
-
चीन और तुर्की जैसे देशों द्वारा केंद्रीय बैंक स्तर पर सोने का भंडार बढ़ाना
-
आने वाले दिनों में अमेरिका के GDP डेटा और बेरोजगारी के आंकड़े फेड की ब्याज दर नीति पर बड़ा असर डाल सकते हैं।
