Gold Price Today: सोने के दाम में आई ₹500 की गिरावट, जानिए 10 ग्राम Gold और Silver का ताज़ा भाव

दिल्ली में सोने की कीमत में बड़ी गिरावट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने के भाव में ₹500 की कमी दर्ज की गई।

  • 99.9% शुद्धता वाला सोना — ₹1,01,020 प्रति 10 ग्राम (पिछले सत्र में ₹1,01,520)

  • 99.5% शुद्धता वाला सोना — ₹1,00,600 प्रति 10 ग्राम
    ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक, यह गिरावट लगातार बिकवाली के कारण हुई है।

चांदी के भाव स्थिर

चांदी के दाम में कोई बदलाव नहीं देखा गया।

  • चांदी (1 किग्रा) — ₹1,12,000 प्रति किलो (सभी करों सहित)

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चाल

न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड 0.32% या $10.79 की तेजी के साथ $3,358.99 प्रति औंस पर रहा।

  • निवेशक अमेरिका के प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स, रिटेल सेल्स डेटा और फेड अधिकारियों के भाषणों का इंतजार कर रहे हैं।

  • स्पॉट सिल्वर — 1.58% की बढ़त के साथ $38.51 प्रति औंस।

एक्सपर्ट की राय

  • चिंतन मेहता (सीईओ, Abans Financial Services): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेड चेयरमैन पर ब्याज दरों में कटौती का दबाव बढ़ाने से बाजार में अनिश्चितता आई है, जिससे सोने की सुरक्षित निवेश मांग बढ़ी है।

  • सौमिल गांधी (HDFC Securities): अब बाजार की नजर शुक्रवार को होने वाली डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की बैठक पर है, जो सोने के रुख को प्रभावित कर सकती है।

वायदा बाजार में सोने का भाव

एमसीएक्स पर अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना ₹243 (0.24%) बढ़कर ₹1,00,400 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

  • कारोबार — 12,790 लॉट

  • तेजी का कारण — मजबूत हाजिर मांग और सटोरियों के नए सौदे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *