भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में शुक्रवार को बदलाव देखने को मिला. आज, 29 सितंबर , 2023 को सोना सस्ता और चांदी महंगी हुई है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 58,700 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में तेजी आई है और अब यह 74,300 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 250 रुपये की गिरावट के साथ 58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘हाजिर कीमतें 19 मार्च के बाद सबसे निचले स्तर पर गिर गईं.’’ हालांकि, चांदी की कीमत 1200 रुपये बढ़कर 74,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट
विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,871 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी बढ़त के साथ 23.05 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
देश के 55 नए जिलों में सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग हुई अनिवार्य
बता दें कि सरकार ने सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग का दायरा बढ़ा दिया है. सोने के आभूषणों और कलाकृतियों की अनिवार्य हॉलमार्किंग का तीसरा चरण देश के 55 जिलों में लागू हो गया है. यह देश के 16 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश को कवर करेगा. हॉलमार्किंग के पहले चरण की शुरुआत 23 जून, 2021 को हुई थी.