Chhattisgarh के Latest Samachar, viral news Hindi / हिंदी में NewstT20 प्रकाशन करता हैं। Chhattisgarh की सच्ची news की जानकारी के लिये newsT20 को Follow करें
Sona-Chandi Ka Bhav: सोने के दाम में आज, 30 अक्टूबर 2023 को गिरावट देखने को मिली है तो वहीं, चांदी के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. विदेशों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच सोने की कीमत में कमी आई है. वहीं, चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 62,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 62,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
हालांकि, चांदी की कीमत 75,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बनी रही.
विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट
विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,995 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.06 डॉलर प्रति औंस रही.
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
हॉल मार्किंग के जरिए कैसे गोल्ड की पहचान करें?
बता दें कि सरकार ने 1 जुलाई 2021 से हॉलमार्क को अनिवार्य कर दिया है. अब गोल्ड पर 3 तरह के चिन्ह होते हैं. इनमें BIS लोगो, प्योरिटी का ग्रेड और 6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड जिसे HUID भी कहा जाता है. 24 कैरेट का गोल्ड सबसे प्योर होता है. लेकिन 24 कैरेट के गोल्ड के गहने नहीं बनाए जाते हैं. ज्वैलरी के लिए 18 से 22 कैरेट के गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप शुद्ध सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो हॉलमार्क जरूर देखें. अगर हॉलमार्क ज्वैलरी नहीं है तो सोने खरीदारी नहीं करनी चाहिए.