Gold Price : कमजोर डॉलर और अमेरिका में ब्याज दर में बढ़ोतरी पर रोक की उम्मीद के बीच सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है. एक दिन पहले सोमवार को ग्लोबल मार्केट में सोना छह महीने के उच्चतम स्तर को पार कर गया था. सोने-चांदी के रेट में पिछले कुछ समय से तेजी का दौर देखा जा रहा है. सोना इस समय 61700 रुपये के रिकॉर्ड लेवल को भी पार कर गया है. हालांकि चांदी अभी 77000 रुपये के रिकॉर्ड लेवल से दूर है. मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान एमसीएक्स में मामूली गिरावट देखी जा रही है.
एमसीएक्स में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को दोनों धातुओं के रेट में गिरावट देखने को मिली. एमसीएक्स (MCX) पर सोना 5 रुपये की गिरावट के साथ 61932 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 93 रुपये टूटकर 76392 रुपये प्रति किलो के लेवल पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले एमसीएक्स पर सोना 61937 रुपये और चांदी 76485 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. कम ब्याज दर की उम्मीद वित्तीय साधनों को सोने की तुलना में निवेशकों के लिए कम आकर्षक बनाती है, जिसे सुरक्षित निवेश माना जाता है.
सर्राफा बाजार में तेजी का सिलसिला
सर्राफा बाजार का रेट हर दिन IBJA की आधिकारिक वेबसाइट https://ibjarates.com की तरफ से जारी किया जाता है. मंगलवार को सोने और चांदी दोनों के रेट में तेजी देखी गई. सर्राफा बाजार में सोना 450 रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ 61895 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया. इसके अलावा चांदी करीब 1900 रुपये से भी ज्यादा चढ़कर 74993 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इससे पहले सोना 61437 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 73046 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
शादियों का सीजन शुरू होने के बाद डोमेस्टिक मार्केट में सोने की मांग मजबूत बनी हुई है. दरअसल, सोने और चांदी को बड़ी मात्रा में दूल्हे और दुल्हन को गिफ्ट किया जाता है.