कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच सोने (Gold) की कीमतों में 6 दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया. भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 19 जुलाई, 2024 को दस ग्राम सोना सस्ता होकर 75,650 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में भी कमी आई है और अब यह 93,000 रुपये में बिक रही है.
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 750 रुपये की तेजी के साथ 76,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 76,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस बीच 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 800 रुपये गिरकर 75,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. गुरुवार को यह 76,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
हालांकि, चांदी की कीमत पिछले सत्र के 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,000 रुपये घटकर 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट
विदेशी बाजार, कॉमेक्स में सोना 41.80 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,414.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. न्यूयॉर्क में चांदी भी गिरावट के साथ 29.32 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
मोबाइल पर जानें गोल्ड का रेट
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन सरकारी अवकाश के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. आप सोने का रिटेल प्राइस अपने मोबाइल पर भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा. SMS के द्वारा सोने के भाव की जानकारी आपको भेज दी जाती है.