Gold Price 1st March: सोने की कीमत के प‍िछले द‍िनों 58454 रुपये की कीमत पर पहुंचने का र‍िकॉर्ड बनाने के बाद इसमें ग‍िरावट देखी गई. मंगलवार को यह 3000 रुपये तक ग‍िर गया था. इसी तरह चांदी ने भी प‍िछले द‍िनों 71000 का र‍िकॉर्ड बनाया था और यह मंगलवार को ग‍िरकर 63000 के स्‍तर तक आ गई. इस तरह इसमें 8000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक की ग‍िरावट आई. वैश्‍व‍िक बाजार में मंदी के चलते दोनों ही कीमती धातुओं में यह ग‍िरावट देखी जा रही है.

तेजी आने से आपको खुशी म‍िलेगी

सोने और चांदी में फरवरी में आई ग‍िरावट के बीच यद‍ि आपने सोना या चांदी खरीदा है तो अब इसके रेट में तेजी आने से आपको जरूर खुशी म‍िलेगी. शाद‍ियों के मौसम में काफी लोगों ने सोने की खरीदारी की है, जो क‍ि अब फायदे में हैं. प‍िछले द‍िनों र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद सोने और चांदी दोनों में लगातार ग‍िरावट देखी गई. अगस्‍त 2020 के 56200 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के र‍िकॉर्ड को पीछे छोड़कर इस बार सोने ने 58500 का र‍िकॉर्ड बनाया है.

MCX पर सोने-चांदी में तेजी

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने और चांदी के रेट में तेजी देखी गई. प‍िछले द‍िनों 58,000 के पार जाने वाला सोना बुधवार को 83 रुपये की तेजी के साथ 55839 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. इसी तरह चांदी भी प‍िछले द‍िनों 71,000 के पार चली गई थी. लेक‍िन आज यह 340 रुपये चढ़ गई और इस समय 64963 पर ट्रेंड कर रही है. मंगलवार को सोना 55756 रुपये पर और चांदी 64623 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर बंद हुए थे.

सर्राफा बाजार में भी आई तेजी

सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी दोनों के रेट में तेजी देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड उछलकर 56085 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. इसी चांदी में भी जबरदस्‍त तेजी देखी गई और यह 1400 रुपये चढ़कर 64407 रुपये प्रत‍ि प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

सोना एक बार फ‍िर से ग‍िरकर अगस्‍त 2020 के स्‍तर के करीब पहुंच गया है. ढाई साल पहले सोने ने 56,200 रुपये का र‍िकॉर्ड बनाया था. इससे पहले मंगलवार को सोना 55550 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 63007 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी. बुधवार को 23 कैरेट वाले सोने का रेट 55860 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 51374 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 42064 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *