भिलाई [न्यूज़ टी 20] नई दिल्ली / बुधवार को बुलियन मार्केट में मजबूती देखी जा रही है. रूस-यूक्रेन युद्ध के लगातार तनाव को लेकर मेटल्स की मांग में तेजी आई है. हालांकि, डॉलर भी मजबूत बना हुआ है.

घरेलू बाजार में भी आज सुबह सोना हरे निशान में था. सोने की कीमत में मामूली तेजी आई थी, लेकिन येलो मेटल फिर से 53,000 के करीब पहुंच गया है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10.55 पर गोल्ड फ्यूचर 35 रुपये या 0.07% की बढ़त के साथ 52,913 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर था.

इस दौरान सिल्वर फ्यूचर 178 रुपये या 0.26% की तेजी के साथ 68,968 रुपये प्रति किलोग्राम पर था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तड़के सुबह स्पॉट गोल्ड 0.2% की तेजी के साथ 1,969.61 डॉलर प्रति औंस पर था.

यूएस गोल्ड फ्यूचर में हल्की गिरावट आई थी और यह 0.1% के नुकसान के साथ 1,973.70 डॉलर प्रति औंस पर था. 

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 52,622
995- 52,411
916- 48,202
750- 39,467
585- 30,784
सिल्वर 999- 67,833

सर्राफा बाजार में सोने के आभूषणों की अलग-अलग कैरेट में कीमत

Fine Gold (999)- 5262 रुपये
22KT-  5136 रुपये
20KT- 4683 रुपये
18KT- 4262 रुपये
14KT- 3394 रुपये
Silver- (999)- 67,833

अगर कल के रेट की बात करें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 179 रुपये के नुकसान के साथ 52,358 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

इसी तरह, चांदी की कीमत भी 317 रुपये की गिरावट के साथ 67,807 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

इसके अलावा, वायदा कारोबार में सोने का वायदा भाव 363 रुपये की तेजी के साथ 52,542 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *