Gold-Silver Prices : इस हफ्ते की शुरुआत से ही सोना-चांदी महंगा हो रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड के भाव (MCX Gold Price) में तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि, फिलहाल आज भी गोल्ड भाव 60,000 के नीचे ही कारोबार कर रहा है. इसके अलावा चांदी 73,700 रुपये (Silver Price Today) के आसपास ट्रेंड कर रहा है. अगर आपका भी गोल्ड खरीदने का प्लान है तो उससे पहले अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स चेक कर लें.
MCX पर महंगा हुआ सोना-चांदी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड का भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 58966 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं, चांदी भी आज महंगी हो गई है. मंगलवार को चांदी का भाव 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 73730 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल है.
ग्लोबल मार्केट में भी महंगी हो रही धातुएं
ग्लोबल मार्केट की बात की जाए तो यहां पर भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 1953 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है. वहीं. चांदी का भाव 24.40 डॉलर प्रति औंस पर है. ग्लोबल मार्केट की तेजी का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है.
मेट्रो सिटी में 22 कैरेट गोल्ड का भाव
देश की राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट गोल्ड का भाव 54,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा चेन्नई में 54,750 रुपये प्रति 10 ग्राम, मुंबई में 54,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और कोलकाता में 54,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है.
मेट्रो सिटी में क्या है चांदी का भाव?
इसके अलावा चांदी के भाव की बात की जाए तो दिल्ली में एक किलो चांदी का भाव 76,900 रुपये, चेन्नई में 80,000 रुपये, मुंबई में 76,900 रुपये और कोलकाता में 76,900 रुपये है.