Gold Price Today : गोल्ड और सिल्वर की कीमतों (Gold-Silver Price) में आज गिरावट देखने को मिल रही है. 5 सितंबर को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव (MCX Gold Price) आज 59,000 के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी का भाव (Silver Price Today) 74,000 के पार निकल गया. सोना खरीदने वाले इस समय गोल्ड में खरीदारी कर सकते हैं. सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव तो जारी है, लेकिन इस समय 24 कैरेट गोल्ड का भाव 60,000 के नीचे ही कारोबार कर रहा है.

MCX पर सस्ता हो गया सोना-चांदी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव आज मंगलवार को 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 59380 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा आज चांदी का भाव 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 74102 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है.

ग्लोबल मार्केट में सस्ता हुआ सोना-चांदी

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर सोना एक महीने के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच कर के फिसल गया है. इसके साथ ही सोने का भाव 1960 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है. वहीं, चांदी के भाव में भी 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर चांदी का भाव 24.23 डॉलर प्रति औंस पर है.

22 कैरेट गोल्ड का भाव

5 सितंबर को देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 55,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा मुंबई में 55,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. कोलकाता में भी गोल्ड का भाव 55,150 रुपये और चेन्नई में 55,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

चांदी के चेक करें रेट्स

अगर चांदी के भाव की बात करें तो आज इसमें भी गिरावट देखने को मिल रही है. देश की राजधानी दिल्ली में चांदी का भाव 76,200 रुपये प्रति किलो के लेवल पर है. इसके अलावा मुंबई और कोलकाता में 76,200 रुपये प्रति किलो है. वहीं, चेन्नई में एक किलो चांदी का भाव 79,000 रुपये है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *