Gold-Silver Price Today: व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ने जब से बजट में इम्‍पोर्ट ड्यूटी घटाकर 6 प्रत‍िशत की है, तब से सोने और चांदी में लगातार ग‍िरावट देखी जा रही है. प‍िछले कुछ कारोबारी सत्र में ही सोना 6000 रुपये और चांदी 10000 रुपये से ज्‍यादा टूट गई है. ऐसे में लोग यही पूछ रहे हैं क‍ि क्‍या सोना-चांदी खरीदने का सही समय आ गया है या अभी खरीदने के ल‍िए और इंतजार करना होगा.

फेस्‍ट‍िव सीजन शुरू होने वाला है और इससे पहले सोना-चांदी सस्‍ता होने से लोगों की उम्‍मीदों को पंख लग गए हैं. एक र‍िपोर्ट में बताया गया क‍ि सोना-चांदी सस्‍ता होने से लोग अभी से शाद‍ियों के ल‍िए गोल्‍ड से बनी ज्‍वैलरी को बुक करने लगे हैं. लेक‍िन लोगों का सवाल यही है क‍ि कीमत ज‍िस तरह से नीचे रही है ऐसे में सोना खरीदना सही है या इसके और नीचे जाने का इंतजार करना चाह‍िए.

MCX पर क्‍या रहा रेट?

बजट से एक द‍िन पहले एमसीएक्‍स पर 22 जुलाई को सोने का रेट 72718 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर था. इसी तरह चांदी का रेट 89203 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुआ था. 22 जुलाई के बाद से इसमें लगातार ग‍िरावट देखी जा रही है. 25 जुलाई के कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स पर गोल्‍ड 1117 रुपये की ग‍िरावट के साथ 67835 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेंड करते देखा गया. इसी तरह चांदी का भाव 2976 रुपये ग‍िरकर 81918 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. एक समय चांदी का रेट 92000 से भी ऊपर चला गया था.

सर्राफा बाजार में भी टूट रहे सोना-चांदी

सर्राफा बाजार में ग‍िरावट आने से ऐसे लोगों में खुशी की लहर है ज‍िनके यहां हाल-फ‍िलहाल में शादी की प्‍लान‍िंग चल रही है. गुरुवार को https://ibjarates.com की तरफ से जारी रेट के अनुसारा सोना कल के मुकाबले 1000 रुपये टूटकर 68177 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी करीब 3000 रुपये की ग‍िरावट देखी गई और यह 81800 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के रेट पर ब‍िकी. सोने और चांदी में यह ग‍िरावट बजट में इम्‍पोर्ट ड्यूटी घटाने के ऐलान के बाद देखी जा रही है. सरकार ने इसे 15 प्रत‍िशत से घटाकर 6 प्रत‍िशत पर करर द‍िया है.

कहां रुकेगा सोना

जानकारों का कहना है क‍ि टॉप लेवल से सोने और चांदी की कीमत में बड़ी ग‍िरावट आ चुकी है. 18 जुलाई को सोना 74000 रुपये के करीब था, जो क‍ि अब ग‍िरकर 68000 पर आ गया है. इसी तरह चांदी बजट से पहले 91555 रुपये पर थी, अब यह घटकर 81800 रुपये पर पहुंच गई है. इस तरह सोने में 6000 रुपये और चांदी में 10000 रुपये की ग‍िरावट आ चुकी है. अब बाजार में इससे ज्‍यादा ग‍िरावट की उम्‍मीद नहीं की जा रही. खरीदारी बढ़ने पर सोना और चांदी की कीमत फ‍िर से ऊपर जाने की संभावना है.

एक्‍सपर्ट की राय

केड‍िया कमोड‍िटीज के वाइस प्रेसीडेंट अजय केड‍िया ने सोने और चांदी की कीमत को लेकर कहा क‍ि इम्‍पोर्ट ड्यूटी घटने के बाद दोनों कीमती धातुएं लगातार नीचे आ रही हैं. गोल्‍ड और स‍िल्‍वर खरीदने का यह सबसे सही समय है. खरीदारी में तेजी आने से सोने-चांदी की कीमत फ‍िर से बढ़ सकती हैं. हालांक‍ि यह उम्‍मीद की जा रही क‍ि अब सोने का रेट 70000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 80000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के दायरे में रहेगी.

https://ibjarates.com के अनुसार गुरुवार को 23 कैरेट वाले सोने का रेट ग‍िरकर 67904 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 62450 रुपये, 18 कैरेट वाला 51133 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 39884 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. दूसरे जानकारों का भी यही कहना है क‍ि सोना-चांदी खरीदारी बढ़ने से चढ़ सकता है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *