Silver: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 440 रुपये की तेजी के साथ 60,340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

1/5

Gold: सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. अब सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है तो वहीं चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है. वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 440 रुपये की तेजी के साथ 60,340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

2/5

वहीं चांदी की कीमत भी 850 रुपये के उछाल के साथ 75,450 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 440 रुपये बढ़कर 60,340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.’’

3/5

वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,996 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी बढ़कर 25.16 डॉलर प्रति औंस हो गई. गुरुवार को एशियाई कारोबार के घंटों में सोने की कीमतों में तेजी रही. गांधी ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,996 डॉलर प्रति औंस पर पर पहुंच गई.

4/5

वहीं कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों के जरिए अपने सौदों का आकार घटाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 89 रुपये की गिरावट के साथ 75,383 रुपये प्रति किग्रा रह गया.

5/5

मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 89 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,383 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 11,355 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.44 डॉलर प्रति औंस रह गयी.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *