गर्लफ्रेंड ने दिलाया फरार: ड्रग्स तस्कर थाने से स्कूटी पर भागा...

दुर्ग पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर, आरोपी की तलाश में जुटी टीम

थाने से हुई आरोपी की फरारी

दुर्ग। जिले में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। मोहन नगर थाने से ड्रग्स तस्करी का आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड की मदद से फरार हो गया। थाने के बाहर युवती पहले से स्कूटी लेकर तैयार खड़ी थी और मौका मिलते ही आरोपी उस पर बैठकर भाग निकला। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

25 लाख का चिट्टा बरामद

जानकारी के अनुसार, 10 सितंबर को पुलिस ने धमधा कृषि उपज मंडी के पास एक कार से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 246 ग्राम चिट्टा (कीमत लगभग 25 लाख), एक कार और 1.25 लाख रुपए नकद बरामद किए गए थे। सभी आरोपी ग्राहक का इंतजार कर रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

6 आरोपी जेल भेजे गए, 1 फरार

पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद 6 आरोपियों को केंद्रीय जेल भेज दिया था। लेकिन सातवें आरोपी को लेकर पुलिस ने न मीडिया को जानकारी दी और न ही पूरी पारदर्शिता बरती। इसी दौरान थाना स्तर पर भारी लापरवाही हुई और आरोपी गर्लफ्रेंड की मदद से थाने से भाग निकला।

थाना प्रभारी पर कार्रवाई संभव

घटना के बाद मोहन नगर थाना प्रभारी की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस महकमे में चर्चा है कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल पुलिस की कई टीमें आरोपी और उसकी गर्लफ्रेंड की तलाश में जुटी हुई हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *