बिलासपुर – कोरबा की एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि जब वह किसी काम से बिलासपुर आई थी और कोरबा लौटने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी उसका परिचित आकाश दिव्य वहां पहुंचा। उसने युवती को कोरबा तक छोड़ने का प्रस्ताव दिया, जिसे युवती ने स्वीकार कर लिया।
कार में बैठने के बाद, आरोपी ने कार को सुनसान इलाके में ले जाकर उसके दोस्त सुभाष भारद्वाज को बुलाया, जिसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। डरी-सहमी युवती किसी तरह से वहां से भाग निकली और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जून 2024 की घटना की यादें ताजा
जून 2024 में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब पाली थाना क्षेत्र के ग्राम रतखंडी में एक युवक ने लिफ्ट के बहाने दो बहनों को जंगल में ले जाकर एक के साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी ने उन्हें पेंड्रा छोड़ने का वादा किया था, लेकिन बीच रास्ते में सुनसान जगह देखकर उन्हें धमकाया और इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।