दुनिया में एक से एक भूत‍िया शहरों के बारे में आपने सुना होगा. लेकिन हाल ही में शोधकर्ताओं की एक टीम ने ब्रिटेन के 10 भूत‍िया शहरों का खुलासा किया है. आप जानकर हैरान होंगे कि ये शहर काफी खूबसूरत हैं और लाखों लोग यहां रहते हैं. लेकिन रिसर्चर का दावा है कि यहां भूत अक्‍सर लोगों का पीछा करते, उन्‍हें दौड़ाते हुए और डराते हुए नजर आते हैं. कई लोगों ने इन्‍हें देखा भी है. कई शहरों के नाम सुनकर तो आप चौंक जाएंगे.

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, साइंटिस्‍ट की टीम ने भूतिया शहरों के बारे में जानने के लिए 1710 और 2021 के बीच प्रकाशित न्‍यूज पेपर का अध्‍ययन किया. देखा कि किस शहर के बारे में भूत‍िया या डरावनी घटनाएं ज्‍यादा प्रकाश‍ित हुई हैं. किस शहर के बारे में सबसे ज्‍यादा आर्टिकल लिखे गए हैं. इन आंकड़ों को जनसंख्‍या के आधार पर बांटा गया. 70 मिल‍ियन रिपोर्ट्स देखने के बाद रिसर्चर की टीम ने कैंब्रिजशायर के शहर एली को सबसे भूत‍िया शहर माना. पता चला कि यहां हर 100 लोगों में से 9 लोगों ने भूतों के बारे में डरावनी बातें की थीं. उन्‍हें भूतों का अनुभव हुआ था, जिसके बारे में खबरें छपीं.

यॉर्क और ऑक्सफ़ोर्ड जैसे शहर टॉप 5 में

फैमिली हिस्‍ट्री वेबसाइट फाइंडमाइपास्ट के अनुसार डरहम, सैलिसबरी, यॉर्क और ऑक्सफ़ोर्ड जैसे शहर टॉप 5 में हैं. आप जानकर हैरान होंगे कि ये सारे शहर बेहद खूबसूरत हैं और यहां लाखों लोग रहते हैं. लेकिन यहीं के लोग सबसे ज्‍यादा भूत‍िया कहान‍ियों के बारे में बात करते हैं. रिसर्च टीम को लीड करने वाले जेन बाल्डविन ने कहा, डिकेंस से लेकर द वूमन इन ब्लैक तक ब्रिटेन में सद‍ियों भूतों की कहान‍ियां लोगों को अपनी ओर खींचती हैं. लेकिन एली वास्तव में असाधारण गतिविधि का केंद्र है. यहां अक्‍सर भूत नजर आ जाते हैं. यह देखना दिलचस्‍प था कि यह विषय वर्षों पहले और अब अखबारों में कैसे छपता था.

मैंने भूतों को देखा है…

द ओरिजिनल घोस्ट वॉक ऑफ यॉर्क चलाने वाले मार्क ग्राहम ने कहा, मैंने भूतों को देखा है. उनका आकार और छाया देखी है. मैं उस शहर में रहता था जहां बर्डन में पुराना अनाथालय था. कहा जाता है कि जिन अनाथ बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया गया था उनके भूत यहां रहते हैं. मैंने ये आवाजें कई बार सुनी हैं. हालांकि, मार्क इसका सबूत नहीं दे पाए. सिर्फ इतना कहा कि मैं अपने पड़ोसियों को जानता हूं जो अपने घरों में भूतिया बच्चों को देखने का दावा करते हैं. सूची में छठें स्‍थान पर लिंकन, सातवें पर अर्माघ, आठवें पर कैम्ब्रिज, नौवें पर कैंटरबरी और दसवें पर खूबसूरत डर्बी शहर है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *