Agniveer Vayu Recruitment 2024: अगर आप भी पाना चाहते हैं एयरफोर्स में नौकरी, तो आने वाला है जबरदस्त मौका. वायुसेना में अग्विवीर की बंपर भर्तियां निकली हैं. जिनके लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. ऐसे में युवाओं को सलाह दी जाती है कि वे यहां दी जा रही सभी इन्फॉर्मेशन को अच्छे से चेक कर लें और आवेदन शुरू होते ही अपना फॉर्म जमा करा लें. बताते चलें कि वायुसेना ने साल की शुरूआत में ही 3500 से अधिक अग्निवीरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (IAF Agniveer Notification) जारी कर दिया था.
नोटिफिकेशन के अनुसार पदों के लिए 17 जनवरी से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.in/agniveer पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा. ध्यान दें कि आवेदन के लिए 6 फरवरी तक का मौका रहेगा. आवेदन के साथ कैंडिडेट्स को ऑनलाइन शुल्क भी भरना होगा, जोकि 250 रूपए निर्धारित है.
Agniveer Vayu Eligibility 2024: क्या होनी चाहिए योग्यता
बता दें कि वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही डिप्लोमा या फिर 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स भी शैक्षिक योग्यता के रूप में मांगा गया है, जिसकी जानकारी आप नोटिफिकेशन पर जाकर चेक कर सकेंगे. इसके अलावा आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र साढ़े 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Agniveer Vayu Selection Criteria 2024: चयन प्रक्रिया
एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती के तहत सेलेक्शन पाने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट और शारीरिक परीक्षण से होकर गुजरना होगा. ऑनलाइन टेस्ट में फिजिक्स, मैथ, इंग्लिश, रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं फिजिकल टेस्ट में रनिंग, पुशअप्स, सिट अप्स एवं स्कॉट्स जैसी एक्टिविटीज से परीक्षण किए जाएंगे. भर्ती संबंधी पूरी जानकारी के लिए आप नीचे दी जा रही लिंक से इसका नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.