मुंगेली 

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत आज नगर पंचायत लोरमी पहुंचे। उन्होंने वहां राज्य प्रवर्तित योजना के तहत 140.17 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन (कबीर भवन) का लोकार्पण किया। इससे पहले लोरमी पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत कबीरदास व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पूजा अर्चना एवं छत्तीसगढ़ राजगीत के साथ हुई।

इस अवसर पर लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. महंत ने कहा कि यह कार्यक्रम किसी पार्टी का नहीं है, यह हम सबका कार्यक्रम है। अगर छत्तीसगढ़ को और आगे ले जाना है, तो हम सबको अपने छत्तीसगढ़ से प्रेम करना जरूरी है।

‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ सिर्फ सरकार का नारा नहीं है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश का नारा है। उन्होंने कहा कि संत कबीरदास, संत रविदास, गुरुनानक देव की प्रेम वाणी आज भी प्रासंगिक है। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भी इसी वाणी को सीख कर भारत का संविधान बनाया है। उन्होंने कहा कि हमें प्रेमभावना के साथ एक-दूसरे का सहयोग करते हुए संविधान के रास्ते पर चलकर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करना है।

छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि नगर पंचायत लोरमी में सामुदायिक भवन की बहुत आवश्यकता थी। सामुदायिक भवन नहीं होने के कारण कार्यक्रम ठीक से आयोजित हो पाता था। आज यह कमी पूरी हो गई है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्रीवास्तव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नवीन सामुदायिक भवन का निर्माण क्षेत्रवासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात है। विधायक श्री सिंह ने कहा कि नगर पंचायत लोरमी में सामुदायिक भवन की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जो आज पूरी हो गई। उन्होंने इसके लिए क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के समापन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण गणमान्य नागरिक सागर सिंह बैस ने दिया। वहीं नगर पंचायत लोरमी के अध्यक्ष श्रीमती अंकिता रवि शुक्ला ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष लोरमी श्रीमती मीना नरेश पाटले, जनपद पंचायत लोरमी उपाध्यक्ष श्रीमती खुशबू आदित्य वैष्णव, गणमान्य नागरिक राकेश पात्रे, श्रीमती मायारानी सिंह, अविश यादव, लता वैष्णव, जवाहर साहू, अभय नारायण राय, अशोक अग्रवाल, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, एसडीएम लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *