गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। नशे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. स्कॉर्पियो वाहन में गांजा परिवहन करते हुए तीन अंतरराज्यीय तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लगभग 35 किलो गांजा समेत अन्य सामग्री जब्त किया है. जब्त सामग्रियों की कीमत 11 लाख 39 हजार रुपये बताई जा रही है. यह कार्रवाई पेंड्रा पुलिस ने की है.

जानकारी के अनुसार, अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी की सूचना थाना प्रभारी पेंड्रा को मुखबिर से प्राप्त हुई कि तस्कर बिलासपुर के रास्ते रतनपुर होते हुए एक स्कार्पियो वाहन में गांजा लेकर मध्यप्रदेश की ओर जा रहे हैं. जिसपर थाना पेंड्रा और साइबर सेल की टीम ने लाटा तिराहा के पास नाकाबंदी कर बिलासपुर कारिआम की तरफ से आ रहे वाहन क्र.MH 40BE 4634 को चेक किया.

जिसमें से 34.6 किलो ग्राम गांजा मिला. गांजा मिलने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही एक स्कार्पियो कार, 2 नग मोबाइल हैंडसेट सहित 11 लाख 39 हजार के सामान जब्त किये है. आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (बी) NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

प्रशांत श्रीवास पिता सुरेश श्रीवास 21 साल निवासी मझौली थाना मंझोली जिला जबलपुर (म.प्र.)
कंधी लाल पूरा बीरन गोंड 30 साल निवासी धमनी थाना पाटन जिला जबलपुर (म.प्र.)
राधेश्याम पिता राम बहादुर कश्यप 24 साल निवासी एवम् थाना गोंदिया (महाराष्ट्र)

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *