Gariaband News: गरियाबंद पुलिस ने रेंज स्तरीय “ऑपरेशन निश्चय” के तहत एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़ीसा से छत्तीसगढ़ लाई जा रही अवैध गांजा तस्करी का खुलासा किया है। पुलिस ने 34 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। लगातार हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से जिले में मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
ऑपरेशन निश्चय क्या है?
रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर चलाया जाने वाला यह अभियान अवैध गांजा, हीरा और वन्य जीव तस्करी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। सभी थाना प्रभारियों और अधिकारियों को सख्त निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
गुप्त सूचना के बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई
25 नवंबर 2025 को राजिम पुलिस को जानकारी मिली कि दो मोटरसाइकिलों से संदिग्ध युवक उड़ीसा से भारी मात्रा में गांजा लेकर छुरा–फिंगेश्वर होते हुए राजिम की ओर बढ़ रहे हैं।
टीम ने बेलटुकरी रोड, जोरा तालाब के पास घेराबंदी कर वाहनों को रोका और जांच में 30 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया।
जप्त सामान का कुल मूल्य लगभग 18.90 लाख रुपये
✅ अवैध गांजा – 34 किलो 200 ग्राम (17.20 लाख रुपये)
✅ दो मोटरसाइकिल – 1.70 लाख रुपये
✅ 05 मोबाइल फोन
➡️ कुल मूल्य – लगभग 18.90 लाख रुपये
गिरफ्तार किए गए आरोपी कौन हैं?
🔹 भूपेन्द्र रात्रे (19), खरियार रोड, उड़ीसा
🔹 आशीष राजावत (26), भिंड, मध्यप्रदेश
🔹 कुशल यादव (19), खरियार रोड, उड़ीसा
🔹 छबीलाल सतनामी (31), खरियार रोड, उड़ीसा
🔹 प्रेम सोनवानी उर्फ बेब्बे (23), खरियार रोड, उड़ीसा
आरोपी आशीष ने पूछताछ में बताया कि उसने यह गांजा प्रेम सोनवानी से खरीदा था और इसे रायपुर में सप्लाई किया जाना था।
लगातार छठी बड़ी कार्रवाई – तस्करों में दहशत
पुलिस ने बताया कि 10 दिनों के भीतर यह छठी बड़ी कार्रवाई है, और आगे भी मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कठोर कदम जारी रहेंगे।