
एक महीने बाद होने वाली थी शादी, लेकिन उठ गई अर्थी
बिलासपुर। जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। शादी से महज एक माह पहले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान सिद्धार्थ पांडेय के रूप में हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि सिद्धार्थ की मौत पूर्व पार्षद पति पूर्णानंद चंद्रा द्वारा की गई मारपीट के बाद हुई है। यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
न में हुआ झगड़ा, रात में दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार, 8 अक्टूबर की रात सिद्धार्थ और पूर्णानंद चंद्रा के बीच विवाद हुआ था। परिजनों का कहना है कि इस दौरान पूर्णानंद ने सिद्धार्थ के साथ मारपीट की थी। सिद्धार्थ ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

रात को घर लौटने के बाद सिद्धार्थ के सीने में तेज दर्द उठा। परिजन तुरंत अस्पताल लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
स्टमार्टम में हार्ट अटैक की पुष्टि, परिवार ने जताई शंका
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिद्धार्थ की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। हालांकि परिवार का कहना है कि यह तनाव और झगड़े के कारण हुई मौत है। उनका आरोप है कि मारपीट और मानसिक दबाव की वजह से ही सिद्धार्थ की जान गई।
पुराने विवाद से जुड़ा है मामला
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ और पूर्णानंद के बीच जमीन और पैसों के लेनदेन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। सिद्धार्थ ने कुछ दिन पहले ही थाने में लिखित शिकायत दी थी, जिसमें गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का भी जिक्र था।
परिजनों ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल
परिवार ने पुलिस पर लापरवाही और पक्षपातपूर्ण रवैये का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर शिकायत पर समय रहते कार्रवाई की जाती, तो शायद आज सिद्धार्थ जिंदा होता। परिवार ने प्रशासन से न्याय की मांग की है।
जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल कायम
सरकंडा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, परिवार के आरोपों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बीच बड़ा विरोधाभास है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और मामले को गंभीरता से देख रही है।
