🌑🌑हम किसानों-श्रमिकों के साथ खड़े हैं-भूपेश बघेल,,,
हमर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि भगवान श्रीराम के पुण्यस्थलों को विकसित करने के साथ ही हम कृष्णकुंज भी तैयार कर रहे हैं।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिहावा कर्णेश्वर रामायण महोत्सव पर माघी पुन्नी मेले की शुरुआत कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे कोई भी दिक्कत हो हमारी सरकार किसानों और श्रमिकों के साथ खड़ी है। सरकार हर स्थिति में किसानों से 20 किंवटल धान की खरीदी करेगी। रामपथवन गमन पर्यटन परिपथ के तहत कार्यों का लोकार्पण हम कर रहे हैं।रामराज्य में सबको सम्मान और अवसर मिलता था।भगवान श्रीराम की प्रेरणा से हम भी सबके सम्मान व सबको अवसर दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
🌑🌑छत्तीसगढ़ में दो करोड़ का आंकड़ा पार कर गए मतदाता,,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं का आंकड़ा पहली दफे दो करोड़ को पार कर गया है।मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद मतदाताओं ने नया रिकॉर्ड कायम किया है।निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक,24 अगस्त तक छत्तीसगढ़ में 1 करोड 97 लाख मतदाता थे।जिसके बाद निर्वाचन कार्यालय में 8 लाख मतदाताओं के आवेदनों पर कार्यवाही चल रही थी।इनमें से 4 लाख से अधिक आवेदन नए मतदाता बनने के लिए था।बाकी आवेदन संशोधन,स्थान परिवर्तन आदि के लिए था।अब छत्तीसगढ़ में कुल 2.02 करोड़ मतदाता अपने मतदान का अधिकार का उपयोग कर पाएंगे।अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 04 अक्टूबर को किया जावेगा। निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक,छत्तीसगढ़ में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।
🌑🌑जनता को पेयजल उप्लब्ध कराने पर छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार,,,,
हमर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर को आकांक्षी ज़िले के अंतर्गत जलजीवन सर्वेक्षण-2023 में उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्रीय जलशक्ति ,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय सम्मान के लिए नारायणपुर ज़िले की जनता और जलजीवन मिशन के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाइयां दी है।यहां मालूम रहे कि बेहद कठिन बसाहट वाले नारायणपुर ज़िले में गांव-गांव हर ग्रामीण को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का चुनौती भरा काम सफलता के साथ पूरा किया गया।केंद्र सरकार ने जलजीवन सर्वेक्षण के कार्य 1अक्टूबर 2022 से 30 जून 2023 तक कराया गया था।इसमें आकांक्षी जिलों में नारायणपुर ज़िले में का कार्य उत्कृष्ट पाया गया। जलजीवन मिशन ने नारायणपुर ज़िले में 30 हज़ार 322 परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था।इसमें 18 हज़ार 72 घरों तक नल कनेक्शन पँहुचाया जा चुका है।जिनमे 14 प्रतिशत गांव ऐसे हैं जहां शत-प्रतिशत परिवारों को कनेक्शन दिया जा चुका है।जलजीवन मिशन के संचालक आलोक कटियार ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में जलजीवन मिशन के कार्यों में मानक गुणवत्ता से वांछित प्रगति मिली है।वर्तमान में राज्य में औसतन 7 हज़ार प्रतिदिन घरेलू कनेक्शन की उपलब्धि अर्जित की जा रही है।
🌑🌑शंकर सोढ़ी की बहन भाजपा से जुड़ीं,,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव करीब हैं। सो,राजनीति में उतार-चढ़ाव दिखने लगा है।बस्तर की सीटों पर घमासान कुछ ज़्यादा है।कांग्रेस के पूर्व मंत्री रहे शंकर सोढ़ी की बहन नीलमणि सोढ़ी सरकारी सेवा से इस्तीफा देकर राजनीति की पारी शुरू करने जा रही हैं।नीलमणि सोढ़ी ने राजनीति की शुरुआत भाजपा का दामन थामकर कर ली है।अनुमान लगाया जा रहा कि नीलमणि सोढ़ी को भाजपा बस्तर की किसी सीट से उम्मीदवार बना सकती है।उधर,उनके भाई कांग्रेस के पूर्व मंत्री शंकर सोढ़ी कोंडागांव से कांग्रेस की टिकट दावेदारी कर रहे हैं।वर्तमान में,इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता मोहन मरकाम बिधायक व भूपेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।देखते हैं,सत्ता के प्रवेश द्वार बस्तर में क्या हालात बनते हैं।
🌑🌑वेदांता का प्रोजेक्ट पंछी वंचित बालिकाओं को सशक्त बनाएगा,,,
हमर छत्तीसगढ़ की सौर नगरी कोरबा में वेदांता समूह की भारत एल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड(बालको)ने प्रोजेक्ट पंछी लॉन्च किया है,जिसका उद्देश्य देश के ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित समुदाय की 1000 युवा लड़कियों के जीवन में बदलाव लाना है।वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल की समाज को वापस देने की सोच को साकार करते हुए भर्ती अभियान इन लड़कियों को प्रगति के नए अवसर प्रदान करेगा।इस परियोजना से लडकिया आर्थिक-सामाजिक बाधाओं को पार कर अपनी शिक्षा पूरी करने तथा अपनी आजीविका हासिल करने में सफल होंगी।पंछी प्रोजेक्ट के शुभारंभ पर 86 लड़कियों को चयन-पत्र दिया गया।इन लड़कियों में कई पहली पीढ़ी की शिक्षार्थी हैं जो आर्थिक परिस्थितियों के कारण 12 वीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी हैं।वेदांता समूह के मुख्य मानव संशाधन अधिकारी दिलीप सिन्हा और बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व निदेशक राजेश कुमार के नेतृत्व में चयनित लड़कियों को चयन पत्र दिया गया।पंछी प्रोजेक्ट समूह के लांजीगढ़,झारसुगड़ा और सुंदरगढ़ में भी चल रहा है।बालको के सीईओ राजेशकुमार ने कहा है कि वेदांता समूह ने स्वावलंबन के क्षेत्र में पंछी प्रोजेक्ट से एक नई शुरुआत की है जो बेटियों को उनके अधूरे सपने को पूरा करने का रास्ता दिखाएगी।
🌑🌑कारों की चेकिंग में दो करोड़ के सोने-चांदी के गहने बरामद,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल है तो दूसरी तरफ कारों की चेकिंग से सोने-चांदी के गहनों का जखीरा बरामदगी का अभियान चल पड़ा है।कारों की चेकिंग में चांपा पुलिस ने 1 करोड़ 80 लाख कीमत के सोने-चांदी के गहनों की बरामदगी की है तो दूसरी तरफ,बिलासपुर पुलिस ने नेहरू चौक के करीब कार की चेकिंग के दौरान 30 किलो चांदी के गहनों का जखीरा पकड़ा है।कार चालक गहनों से जुड़े कोई वैध कागज़ात पेश नहीं कर पाया।इसी तरह तखतपुर थाना क्षेत्र में नवागांव,रतनपुर व कोटा क्षेत्र में कार से 800 नग साड़ियों की बड़ी बरामदगी हुई है।केंदा चौकी के पास ही कार से 06 लाख नगदी तथा कोटा में कार से ढाई लाख रुपए की बरामदगी बिना वैध कागज़ात के ज़ब्त किए गए हैं।अभी चुनावी वर्ष की शुरुआत है और पुलिस की चेकिंग में कारों सर कैश और सोने-चांदी के गहनों व साड़ियों का जखीरा बरामद होना यह साबित करता है कि चुनाव में बांटने के लिए कीमती सामानों का स्टॉक बड़े पैमाने में हो रहा है।
🌑🌑ये क्या हो रहा है दिग्गज नेता नन्दकुमार साय के साथ,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले दिग्गज अदिवासी नेता नन्दकुमार साय की सर्वमान्यता को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा चुनाव के पहले सब कुछ अनुकूल माहौल नज़र नहीं आ रहा है।तपकरा विधानसभा सीट से 3 दफे विधायक रहे नन्दकुमार साय के खिलाफ हिंदू-विरोधी होने का तमगा चिपकने लग रहा है।आदिवासी नेता नँद कुमार साय को कांग्रेस में उनके कद के समकक्ष सम्मान मिला हुआ है।भूपेश सरकार में औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष का पद भी सुशोभित कर रहें हैं।चर्चा यह भी चल पड़ी है कि साय जी कुनकुरी विधानसभा सीट से चुनावी दावेदारी कर रहे हैं।गौरतलब है कि कुंनकुरी से वर्तमान में यू डी मिंज कांग्रेस विधायक हैं।आदिवासी नेता के खिलाफ भाजयुमो के लोग साय जी को मंदिर व हिन्दू विरोधी बताने सक्रिय हैं।मामला तब से पेचीदा हो गया है जब से तपकरा थाना के सामने ग्रामीण मंदिर का निर्माण करा रहे हैं,जिस भूमि पर मंदिर बन रहा है,उसे सायजी की पत्नी स्वयं की रजिस्ट्री भूमि बता रहीं हैं।इस आधार पर उन्होंने कोर्ट से स्टे ले लिया है।साय-समर्थकों द्वारा भाजयुमो के आरोपों को बेबुनियाद व तथ्यहीन बताया है।वहां पर गर्मागर्मी बढ़ी हुई है क्योंकि साय जी के खिलाफ नारेबाजी व पुतला दहन भी किया गया है।इधर,स्वयं साय जी ने अपने जारी वीडियो में कहा है कि ना तो वे हिन्दू विरोधी हैं ना ही मंदिर का विरोध किया है जबकि गांव के लोगों को मंदिर बनाने ज़मीन देने तैयार हैं।अब आगे देखना है चुनावी समीकरण किस करवट बैठता है।
🌑🌑मध्यप्रदेश में सिवनी शहर के उम्दा शायर सूफी रियाज़ मोहम्मद”निदा” फरमाते हैं,,,//”प्यार में जान की बाज़ी लगाकर लोगों,,हम तो हर शख़्स का दिल जीत लिया करते हैं”,,,//🌑🌑