🌑🌑राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अभिनंदन,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ की राजधानी के एयरपोर्ट पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपनी बिटिया इतिश्री के साथ आगमन हुआ।एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आत्मीय अभिनंदन किया।ऐसा पहली बार हुआ कि राष्ट्रपति अपनी बिटिया इतिश्री के साथ पँहुचीं।राष्ट्र्पति द्रौपदी मुर्मू ने रायपुर में श्रीजगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए।
🌑🌑छत्तीसगढ़ में बिजली के दामों में कटौती,,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में बिजली के दामों में कटौती की गई है,जिसका लाभ आम उपभोक्ताओं को अगस्त माह के बिल में सितंबर माह के बिल में कमी मिलेगी।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बिजली बनाने की लागत प्रति यूनिट 16 पैसे कम हो गई है।इस वजह से घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली की दर 10 से 12 पैसे प्रति यूनिट घटा दी गई है।जिन घरों में बिजली की खपत आम लोगों से अधिक है,उन्हें प्रति यूनिट 24 पैसे का फायदा हो सकता है।बताया गया है कि अब 100 से 200 यूनिट खपत पर 10 पैसे,300 यूनिट पर 12 पैसे,400 यूनिट पर 13 पैसे यूनिट की कमी की गई है।500 से एक हज़ार यूनिट खपत करने वाले उपभोक्ताओं के बिल में 18 से 24 पैसे प्रति यूनिट की कमी संभावित है।इससे पहले भी बिजली के रेट में अलग-अलग कारणों से बदलाव होता रहा है।
🌑🌑सरगुजा सम्भाग में 4.9 तीव्रता से भूकंप के तेज झटके,दहशत में लोग,,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग के कई जिलों के हिस्सों में रात में भूकंप के तेज झटकों से धरती काँपी और लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए लेकिन जनहानि की खबर नहीं है।भूकंप के झटके रिएक्टर पैमाने पर 4.9 तीव्रता से आंका गया है।भूकंप के झटके सरगुजा,अंबिकापुर, सूरजपुर,जशपुर के हिस्सों में महसूस किए गए।भूकंप रात 8बजकर 4 मिनट पर आया और करीब 10-12 मिनट तक धरती कांपती रही।कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन दहशत का माहौल बाबा हुआ है।
🌑डॉ आनँद छाबड़ा बने नए खुफिया चीफ,,,,
हमर छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार ने दो वरिष्ठ आईपीएस अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी है।सरकार ने डॉ आनँद छाबड़ा को राज्य का नया खुफिया चीफ(गुप्त वार्ता) बनाया है जबकि अजय यादव को बिलासपुर रेंज की ज़िम्मेदारी दी गई है।
🌑🌑राजधानी में डेंगू के खतरे से बचाव कराने भाजपा पार्षद सक्रिय,,,,
हमर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए नगर निगम के 70 वार्डों में बचाव करने प्रतिपक्ष भाजपा नेता मीनल चौबे व भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर मच्छर उन्मूलन के लिए ऐंटी लार्वा छिड़काव व फॉगिंग कराने की मांग की है।उन्होंने प्रत्येक वार्ड में हेल्थ डेस्क की अनिवार्य स्थापना तथा लगातार मॉनिटरिंग कर डेंगू फैलाने वाले मच्छरों की रोकथाम पर बल दिया है।इन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिनों के भीतर निगम प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाता है तो भाजपा पार्षद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
🌑🌑एक मेगावॉट बिजली बनी 3 करोड़ का गांजा जलाकर,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में सरगुजा पुलिस रेंज के थानों व चौकी क्षेत्र के अंतर्गत 13 किवंटल 14 किलो गांजा व नशीले पदार्थों को सूरजपुर के ओद्योगिक क्षेत्र नयनपुर स्थित इंदिरा पॉवर प्लांट के बॉयलर में जलाकर करीब एक मेगावॉट बिजली का उत्पादन किया गया।सरगुजा पुलिस रेंज में ऐसा दूसरी बार गांजा नष्टीकरन किया गया है।सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग ने बताया कि 174 प्रकरणों में 03 करोड़ से अधिक के नशीला जखीरा पर्यावरण को ध्यान में रखकर नष्ट किया गया है और बिजली का उत्पादन किया गया है।
🌑🌑देश के मशहूर शायर व गीतकार गुलज़ार साहेब फरमाते हैं,,//”वो दर्द ही बहुत अलग होता है,,जिस दर्द को बांटने के लिए कोई भी नहीं होता”,,,,//🌑🌑