🌑🌑तात्यापारा से शारदा चौक के बीच प्राथमिकता है सड़क निर्माण कार्य–मुख्यमंत्री बघेल,,,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बरसों से लंबित तात्यापारा से शारदा चौक तक सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता से पूरा किए जाने की बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया है।मुख्यमंत्री निवास-कार्यालय में लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बारिश के बाद सभी सड़कों के अधूरे कार्य, मरम्मत व नवीनीकरण का काम त्वरित गति से करे और सड़क निर्माण में लगी सभी एजेंसियों के साथ सामंजस्य बनाकर तेज़ी से कामों को पूरा करना है ताकि आम जनता को कोई तकलीफ ना हो।

मुख्यमंत्री ने रायपुर दर के चार मुख्य कार्यों की जानकारी ली।इसमें तेलीबांधा में फ्लाई ओवर,शारदा चौक-तात्यापारा सड़क निर्माण,अटल एक्सप्रेस-वे से वीआईपी सड़क निर्माण तथा खारुन रिवर फ्रंट का निर्माण शामिल है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने खासतौर पर शारदा चौक से तात्यापारा तक सड़क निर्माण व भू-अर्जन प्रकरण समेत लगभग 137 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 510 मीटर लंबी सड़क को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए इस कार्य को जल्द शुरू कराने की बात कही है। बैठक में लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू,शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे,मुख्य सचिव अमिताभ जैन,अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू,नगरीय प्रशासन के विशेष सचिव अयाज़ भाई तम्बोली,सीजीआर आईडीसीएल के प्रबंध संचालक सारांश मित्तर सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

🌑🌑रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाने नई मॉडिफिकेशन स्कीम,,,

भारतीय रेल की कन्फर्म टिकट यात्रियों की सुविधा के लिए मॉडिफिकेशन स्कीम लागू करने जा रही है।अक्सर देखा जाता है कि कन्फर्म रेल टिकट होने पर भी यात्री अपनी यात्रा पर नहीं जा पाता है।ऐसे में,टिकट का क्या किया जाए ?रेलवे ने यात्रियों की इसी असुविधा को महसूस करते हुए मॉडिफिकेशन स्कीम लागू किया है।अब यह हो सकता है कि रेल यात्री की कन्फर्म टिकट पर उनका कोई स्वजन यात्रा कर सकता है और उस टिकट को आगे की तारीख पर उपलब्धता पर बढ़ा सकता है।गौरतलब है कि इस स्कीम का लाभ तभी होगा, जब टिकट अनिवार्य रूप से कन्फर्म टिकट हो और ट्रेन अपने गंतव्य पर रवाना होने से 48 घण्टे पहले तक टिकट काउंटर से टिकट बढ़वा सकता है।साथ ही ट्रेन भी बदलवा सकता है लेकिन यात्री को स्लीपर के लिए 20 रुपए और एसी के लिए 45 रुपए अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा।रेलवे ने यात्रा कितने दिन बढ़ाई जा सकती है यह तय नहीं किया हैअर्थात यात्रा कितने दिन भी बढ़ाई जा सकती है।इसमें यह भी ध्यान में रखना होगा कि अगली तारीख के लिए ट्रेन टिकट बढ़ाया जा रहा है तो ट्रेन में उस तारीख पर सीट उपलब्ध होने पर ही कन्फर्म टिकट मिलेगा।

🌑🌑कोयला कामगारों को एरियर भुगतान सितंबर में,,,,,

कोयला कामगारों को 11वें वेतन समझौता के अनुरूप 23 माह का एरियर भुगतान सितंबर माह में किए जाने का आदेश पारित होंने की जानकारी मिली है।गौरतलब है कि कोयला कामगारों को ग्रेड के मुताबिक ढाई से सात लाख तक एरियर भुगतान मिलने वाला है।कोल इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने उक्ताशय का आदेश की प्रति सभी सीएमडी को भेजकर सूचित किया है।बकाया राशि का भुगतान सभी लागू कटौतियों के बाद किए जाने के आदेश के बाद कोयला कामगारों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

🌑🌑यूथ हॉस्टल के सदस्यों को पर्यटन मंडल के रिसॉर्ट में 30 फीसदी छूट मिलेगी,,,

छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार ने अभिनव क़दम बढाते हुए अपने पर्यटन मंडल के रिसॉर्ट में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्यों 30 फीसदी छूट का प्रावधान किया है। गौरतलब है कि देश भर में यूथ हॉस्टल द्वारा रोमांचक व साहसिक गतिविधियां संचालित की जाती हैं।यूथ हॉस्टल छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष के चेयरमैन संदीप सेठ के मुयताबिक,यूथ हॉस्टल की यूनिट और शाखा इकाई के माध्यम से रिसॉर्ट बुकिंग करने पर 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी।यूथ हॉस्टल को सदस्य समूह में जाने पर भी चाय,नाश्ता व भोजन मेंअनुबंध के अनुसार छूट की पात्रता होगी।

🌑🌑ज्ञानेश्वरी अब एएसआई ज्ञानेश्वरी कहलाएगी–भूपेश

हमर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना वायदा निभाया है।छत्तीसगढ़ की वेटलिफ्टर बिटिया ज्ञानेश्वरी यादव की एएसआई पद पर नियुक्ति का आदेश जारी मुख्यमंत्री ने अपना वायदा निभाया है।ज्ञानेश्वरी यादव अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में देश को कई पदक दिला चुकी हैं।

🌑🌑बेरोजगारी भत्ते की 31करोड़ 71 लाख की चौथी किश्त जारी,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ के 1लाख 22हज़ार 625 युवाओं के खाते में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोज़गारी भत्ते की चौथी किश्त के रूप में 31 करोड़ 71 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन जारी की है।युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के बतौर अब तक 112 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि उनके खयों में ऑनलाइन ट्रांसफर की जा चुकी है।बेरोजगारी भत्ते के आवेदन के साथ ही युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए भी चिन्हांकित किया जा रहा है। जो युवा प्रशिक्षण चाहते हैं,उन्हें विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।गौरतलब है कि 4 हज़ार 228 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है,वहीं 1हज़ार 791 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए जल्द जोड़ा जावेगा।

🌑🌑साढ़े सैंतीस लाख का गांजा कार की सीट से बरामद,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में महासमुंद ज़िले में साइबर सेल की टीम ने पुलिस कप्तान के निर्देश पर साढ़े सैंतीस लाख कीमत का गांजा बरामद कर कार सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है।बताते हैं पडौसी राज्य ओडिसा के बरगढ़ से महासमुंद-रायपुर तस्करी करने लाया जा रहा अवैध गांजा बतामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।अवैध गांजा कार की सीट व डिक्की में 150 पैकेट में छिपाकर एक किंवन्टल से अधिक मात्रा में लाया जा रहा था।उक्त बरामदगी पुलिस कप्तान धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में एएसपी आकाश रॉय के नेतृत्व में एसडीओ अभिषेक केसरी के साथ सायबर सेल प्रभारी नसीमुद्दीन खान,सनातन बेहरा,प्रकाश नँद,हेमंत नायक,संदीप भोई,सुशांत बेहरा,मनोहर साहू,बीरेंद्र बाघ,रोहित सिदार,जैकी प्रधान,जीवर्धन बहिरा की उल्लेखनीय भूमिका रही।गौरतलब है कि वर्ष 2023 में अब तक 67 मामलों में 124 को गिरफ्तार कर 10 करोड़ 60 लाख का 5025 किलो गांजा बरामद कर ढाई करोड़ के 54 वाहनों की रिकॉर्ड जब्ती बनाई गई है।

🌑🌑छत्तीसगढ़ के बहुआयमी युवा शायर,वरिष्ठ पत्रकार,गायक एवं दै.भारत भास्कर के प्रधान संपादक संदीप तिवारी”राज”फरमाते हैं,,,//”कभी धूप दे,कभी बदलियां,दिलोंजान से दोनों कुबूल है,,,मगर उस घर में ना कैद कर,जहां ज़िंदगी की हवा न हो”//🌑🌑

 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *