Bollywood Stars OTT Debut: साल 2024 बॉलीवुड के लिए बेहद खास होने वाला है. कई बड़ी फिल्में, सीक्वल्स के अलावा यह साल शानदार वेब सीरीज के नाम भी रहने वाला है. इस साल बड़े परदे के 8 बड़े सितारे वेब शोज के जरिये अपना ओटीटी डेब्यू करेंगे. सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर वरुण धवन तक और सारा अली खान से लेकर अनन्या पांडे तक इस साल अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा (इंडियन पुलिस फोर्स)

1/8

सिद्धार्थ मल्होत्रा (इंडियन पुलिस फोर्स)

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. ‘एक विलेन’, ‘कपूर एंड संस’, और ‘शेरशाह’ जैसी फिल्मों में विविध किरदार निभाए हैं. सिद्धार्थ डायरेक्टर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स के साथ अपना ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं. सिद्धार्थ  वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के साथ तैयार हैं.

वाणी कपूर (मंडाला मर्डर्स)

2/8

वाणी कपूर (मंडाला मर्डर्स)

वाणी कपूर ने 2013 में ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्हें ‘बेफिक्रे’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्मों में देखा गया. हालांकि, बॉलीवुड में अभी उन्हें बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई है. वाणी यशराज फिल्म्स के ओटीटी वेंचर ‘मंडला मर्डर्स’ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी.

वरुण धवन (सिटाडेल)

3/8

वरुण धवन (सिटाडेल)

2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले वरुण धवन ‘सिटाडेल’ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करेंगे. राज और डीके की ‘सिटाडेल इंडिया’ में समांता रुथ प्रभु और सिकंदर खेर जैसे स्टार्स भी हैं.

अनन्या पांडे (कॉल मी बे)

4/8

अनन्या पांडे (कॉल मी बे)

2019 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अनन्या पांडे ने ‘पति पत्नी और वो’ और ‘खो गए हम कहां’ जैसी फिल्मों से अपना टैलेंट दिखाया है. वह वेब शो ‘कॉल मी बे’ से अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी. वह शो में एक अरबपति की भूमिका निभाती हैं, जिसे एक चप्पल के कारण उसके परिवार से अलग कर दिया जाता है.

उर्मिला मांतोडकर (तिवारी)

5/8

उर्मिला मांतोडकर (तिवारी)

2019 में राजनीति में अपना हाथ आजमाने के बाद अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर एक्शन से भरपूर थ्रिलर वेब सीरीज ‘तिवारी’ के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जहां वह कुछ गंभीर एक्शन सीक्वेंस भी करेंगी.

शिल्पा शेट्टी (इंडियन पुलिस फोर्स)

6/8

शिल्पा शेट्टी (इंडियन पुलिस फोर्स)

सिद्धार्थ मल्होत्रा अकेले नहीं हैं, जो रोहित शेट्टी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. शिल्पा शेट्टी भी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में भी एक पुलिसकर्मी का किरदार निभाती नजर आएंगी.

सारा अली खान (ऐ वतनमेरे वतन)

7/8

सारा अली खान (ऐ वतनमेरे वतन)

सारा अली खान करण जौहर द्वारा निर्मित ऑनलाइन सीरीज ‘ऐ वतन मेरे वतन’ से अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी. यह शो 1942 के स्वतंत्रता आंदोलन के समय पर आधारित है और सारा एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाएंगी.

ऋचा चड्ढा (हीरामंडी)

8/8

ऋचा चड्ढा (हीरामंडी)

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से ऋचा चड्ढा अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी. बताया जा रहा है कि ‘हीरामंडी’ आठ एपिसोड वाली वेब सीरीज है और यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *