
रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग जयप्रकाश बघेल को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से युवतियों को अपने जाल में फंसाकर शादी का झांसा देता था, उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता और लाखों रुपये तथा जेवरात ठगकर फरार हो जाता था। यह आरोपी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है।
सोशल मीडिया से शुरू करता था शिकार
पुलिस के अनुसार, तखतपुर (बिलासपुर) निवासी जयप्रकाश बघेल फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर अपने ही समाज की युवतियों की तलाश करता था। वह खुद को PWD विभाग में सिविल इंजीनियर बताकर फ्रेंडशिप करता और फिर मुलाकात कर शादी का भरोसा दिलाता। युवती के परिजनों से मिलकर भी खुद को इंजीनियर बताता और विश्वास में लेता।

शादी के वादे के बाद बनाता शारीरिक संबंध
जब दोस्ती गहरी हो जाती, तो आरोपी युवती से शारीरिक संबंध बनाता और बाद में कभी एक्सीडेंट तो कभी निजी समस्या का बहाना बनाकर पैसों की मांग करता। रकम मिलते ही वह पीड़िता को ब्लॉक कर देता और दूसरी जगह नई वारदात को अंजाम देता।
डोंगरगढ़ केस – 7.35 लाख रुपये की ठगी
डोंगरगढ़ में आरोपी ने अपने समाज की युवती से फेसबुक पर दोस्ती की, शादी का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाए। बाद में एक्सीडेंट का बहाना बनाकर 7 लाख 35 हजार रुपये अलग-अलग समय पर अपने खाते में ट्रांसफर करवाए और युवती को ब्लॉक कर दिया। पीड़िता ने डोंगरगढ़ थाने में धोखाधड़ी और बलात्कार की धाराओं में FIR दर्ज कराई।
रायपुर केस – नगद और जेवरात की ठगी
रायपुर में भी आरोपी ने एक अन्य युवती को अपना शिकार बनाया। सोशल मीडिया पर दोस्ती कर, शादी का वादा किया और अपने फ्लैट पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में निजी समस्या का हवाला देकर 3.5 लाख रुपये नगद और 1 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात ले लिए। बाद में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है। पीड़िता ने पुरानी बस्ती थाना रायपुर में बलात्कार और ठगी की धाराओं में केस दर्ज कराया।
कई जिलों में सक्रिय था आरोपी
जयप्रकाश बघेल लंबे समय से कई जिलों में रहकर इसी तरह युवतियों को फंसाकर ठगी करता रहा है। पुलिस अब उसके अन्य पीड़ितों और वारदातों की भी जांच कर रही है।
