मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले में वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर बड़ी ठगी का पर्दाफाश हुआ है. ठगी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने प्रदेश के कई जिलों में युवाओं को वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है. यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे ने बताया कि मनेन्द्रगढ़ कोतवाली में एक युवक ने आकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर प्रवीण प्रधान निवासी डोंगरी पाली थाना बसना जिला महासमुंद और रामनिवास सेन निवासी झगड़ाखंड ने 2 लाख 35 हजार रुपये लिए हैं.

पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया. जिसके बाद दोनों ने पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उसने मनेंद्रगढ़ के कई युवकों के अलावा गौरेला पेंड्रा समेत कई जिलों में ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. युवाओं को नौकरी के नाम पर लगभग 20 लाख रुपए ठगे हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *