रायपुर। प्रार्थिया ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह तेलीबांधा रायपुर में रहती है। प्रार्थिया का सम्पर्क जीवनसाथी वेबसाईट के माध्यम से परम सवालाखे नामक व्यक्ति निवासी भीलगांव, नागपुर (महाराष्ट्र) से हुआ था, जिसने स्वयं को एन.एच. आई. नागपुर में कार्य करना बताया था। जिसके पश्चात् दोनो के मध्य बातचीत होने लगी। इसी दौरान दिनांक 22.05.2022 को परम सवालाखे प्रार्थिया से मिलने रायपुर आया था। परम सवालाखे ने कुछ आवश्यकता होने पर प्रार्थिया से 5,000/- रूपये की मांग किया जिस पर प्रार्थिया ने उसे 5000/- रूपये फोन – पे के माध्यम से दिया।

दूसरी बार फिर से वह प्रार्थिया से 20,000/- रूपये की मांग किया तो प्रार्थिया ने पुनः उसे 20 हजार रूपये दे दिया। इसी तरह प्रार्थिया लगातार परम सवालाखे से मिलते रहीं और उसने अपनी दादी एवं पिता के उपचार कराने एवं देहांत होने सहित अन्य अलग-अलग समस्या बताकर प्रार्थिया से पैसों की मांग करते हुए शादी करने का झांसा देता था। जिस पर प्रार्थिया उसके झांसे में आकर 03 माह (जून 2022 से अगस्त 2022) तक उसे 07 से 08 लाख रूपये दे दी।

कुछ दिनों पश्चात् प्रार्थिया द्वारा परम सवालाखे से अपने पैसे वापस मांगने पर वह प्रार्थिया को पैसा लौटाने के लिये टालमटोल करता रहा एवं बार-बार बहाने बनाकर प्रार्थिया को पैसा वापस न कर गुमराह करता रहा। प्रार्थिया को शक होने पर उसने परम सवालाखे एवं उसके परिवार के बारे में जानकारी प्राप्त की तब उसे पता चला कि परम सवालाखे शादीशुदा है, तथा उसका एक बेटा है एवं उसकी दादी एवं पिता जीवित है और वह न ही एन.एच. आई. नागपुर में कार्यरत है। इस प्रकार परम सवालाखे द्वारा प्रार्थिया को शादि का प्रलोभन देकर प्रार्थिया से लगभग 07 से 08 लाख रूपये की ठगी किया गया है। जिस पर आरोपी परम सवालाखे के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 30/2023 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

ठगी की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन मनोज धु्रव, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी परम सवालाखे की पतासाजी करने पर आरोपी की उपस्थिति नागपुर महाराष्ट्र में होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्य नागपुर महाराष्ट्र रवाना होकर आरोपी की नागपुर में पतासाजी करते हुए आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी परम सवालाखे द्वारा ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी परम सवालाखे को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी- परम सवालखे पिता भगवान दास सवालाखे उम्र 30 साल निवासी चैतन्य नगर कपिल नगर के सामने थाना कपिल नगर जिला नागपुर महाराष्ट्र।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *