
दुर्ग, भिलाई: जिले के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने सड़क पर जन्मदिन का उत्सव मनाकर कानून को चुनौती दी। उन्होंने बीच सड़क पर फॉर्च्यूनर कार खड़ी की, तेज म्यूजिक बजाया और ‘बॉस’ लिखा केक काटा। इस दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सड़क पर जन्मदिन का नजारा
13 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे, शुभम यादव, नीरज नेपाली, सत्यम यादव, जितेश यादव और रवि यादव सफेद फॉर्च्यूनर (CG-12 AQ 3600) में वैशाली नगर के कैम्प-1 पहुंचे। उन्होंने सड़क के बीच गाड़ी खड़ी कर दी, जिससे ट्रैफिक बाधित हो गया।

युवकों ने म्यूजिक सिस्टम ऑन कर जोर-जोर से गाने बजाए और केक काटना शुरू किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि केक पर ‘बॉस’ लिखा था और सभी सड़क पर खुलकर मस्ती कर रहे थे।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
जन्मदिन सेलिब्रेशन की यह हरकत सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस की नज़र में आ गई। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत कार्यवाही शुरू की।
पुलिस की कार्रवाई
वैशाली नगर थाना में मामला दर्ज किया गया और आरोपियों पर धारा 126(2), 190 और 3(5) भा.द.वि. के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने दबिश देकर चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया:
-
शुभम यादव (32 वर्ष)
-
सोहन मेश्राम (35 वर्ष)
-
रवि प्रसाद (26 वर्ष)
-
नीरज कुमार सिंह (28 वर्ष)
पुलिस अभी यह पता लगा रही है कि कार वास्तव में किसकी थी।
ट्रैफिक और कानून के लिए चेतावनी
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क पर इस तरह की लापरवाही और अवैध जमाव कानूनन अपराध है। ऐसे कृत्यों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
