छुरा / मामला छुरा थाना क्षेत्र का हैं जहां मुखबीर की सूचना पर ग्राम मोंगरा के तरफ से चार लोग दो मोटर सायकल में वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल को एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में भरकर ग्राहक की तलाश करते हुये कोसमबुडा तिराहा के तरफ आ रहे थे जिसकी सूचना पर पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा निर्देशन, में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक के परिवेक्षण में स्पेशल टीम गरियाबंद द्वारा ग्राम कोसमबुडा तिराहा के आगे मेन रोड के आगे पहुचे थे। तभी दो मोटर सायकल आते हुआ मिला।
जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस टीम देख कर मोटर सायकल को छोड़ कर आरोपी भागने के प्रयास किये जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसमें चार आरोपी खुबेलाल यादव, गोदलाबाहरा नरोत्तम ध्रुव खुसरूपपाली, कुमार सिंह बनवा, बोकरामुडा खुर्द थाना बागबाहरा जिला महासमुंद ,रोशन साहू खुसरूपाली जिला महासमुंद छ०ग० का निवासी होना बताया गया है जिनके मोटर सायकल पर प्लास्टिक बोरी में भरकर रखे एक नग वन्य प्राणी तेन्दुआ की खाल को रखा पाये जाने पर मौके पर जप्त कर आरोपियों को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत विधिवत् गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में स्पेशल टीम गरियाबंद के प्रधान,आरक्षक अंगद राव , जयप्रकाश मिश्रा, विजय मिश्रा, धनुष निषाद, आरक्षक यादराम ध्रुव, रविकुमार सिन्हा, दयानंद गौर, टिकेश्वर यादव, जगमोहन की सराहनीय भूमिका रही है।